रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल/भवानी मंडी|दान एवं परोपकार के पर्व मकर संक्रांति को अन्न क्षेत्र सेवा संस्थान भवानीमंडी ने वार्षिक उत्सव के रूप में मनाते हुए आयोजित किया, प्रातः 10:30 बजे आयोजित समारोह का प्रारंभ मां अन्नपूर्णा की आरती के साथ किया गया तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने गरीब असहाय लोगों को भोजन और मिठाई आदि का वितरण किया। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक कालूलाल सालेचा, नंदकिशोर सोनी, सचिव बल्लभदास गुप्ता, कोषाध्यक्ष छगनलाल जैन, अभयकुमार जैन, उपाध्यक्ष रणछोड़ पोरवाल, सहसचिव कैलाश गुप्ता कंपाउंडर, डीके गुप्ता, निर्मल तिवारी, अशोक गुप्ता, बालाराम टेलर, मोहनलाल पाठक, दिनेश अध्यापक, भगवान हलवाई, अनिल सुराना, कमलेश गुप्ता दलाल, नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश बोहरा, अजय पौराणिक, डॉक्टर जेके अरोड़ा, केके राठी, प्रदीप जैन, विनय आस्तोलिया, राजेश नाहर, मनोहर पोरवाल, दुर्गा ठेकेदार, सुदीप सालेचा, गोविंद बिरला, जगदीश पोरवाल, नवीन जायसवाल, मोहनलाल भराड़िया, डाॅ राकेश शर्मा, संजय गोयल सहित बड़ी संख्या में भवानीमंडी के नागरिक, जनप्रतिनिधि, व्यापारीगण और भामाशाह उपस्थित थे।
अन्न क्षेत्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोविंद गुप्ता, संरक्षक कालूराम सालेचा एवं सचिव बल्लभदास गुप्ता ने बताया कि भवानीमंडी में अन्न क्षेत्र सेवा संस्थान पिछले 51 वर्षों से लगातार प्रतिदिन गरीब असहाय लोगों को भोजन प्रदान करने का कार्य कर रहा है। भोजन के साथ-साथ अन्न क्षेत्र के द्वारा असहाय लोगों को वस्त्र, गर्म कपड़े, कंबल, चरण पादुका, जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल ड्रेस आदि का वितरण भी किया जा रहा है, इसके साथ ही अन्न क्षेत्र सेवा संस्थान के द्वारा पिछले 12 वर्षों से प्रतिदिन राजकीय चिकित्सालय में आने वाले मरीजों के लिए चिकित्सालय में ही जाकर निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है, एवं इन समस्त कार्यों हेतु नगरवासियों का भरपूर सहयोग अन्न क्षेत्र सेवा संस्थान को प्राप्त हो रहा है। अन्न क्षेत्र सेवा संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष मकर संक्रांति को वार्षिक उत्सव के रूप में मनाया जाता है एवं यह 51 वां वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया है।


