बून्दी-स्मार्ट हलचल|जिले के ग्राम ख्यावदा में विगत दिनों अतिवृष्टि के कारण कुरेल नदी और मेज नदी में भारी जल प्रवाह होने से रात में ग्राम ख्यावदा में नदी के आसपास बने घरों में अचानक पानी आ जाने से कई ग्रामीणों के कच्चे घर टूटकर बह गये ग्रामवासियों द्वारा इन आवास विहिन परिवारों को राजकीय विद्यालय में तथा अपने घरों एवं बाड़ो में सुरक्षित रखा गया।
अचानक आयी इस विपदा के कारण इनके सामान आदि पानी में बह गये। वहां से प्राप्त जानकारी के आधार पर आप रोटरी क्लब बून्दी के सदस्य अपनी टीम के साथ ग्राम ख्यावदा में पहुंचे तथा यहां पर विदित परिवारों की सूची लेकर कुल 131 परिवारों को सप्ताह भर की राशन सामग्री का अलग-अलग किट बनाकर वितरण किया गया। इस किट में आटा, चावल, दाले, नमकीन की थेलियॉं एवं बिस्कुट के पैकेज उपलब्ध करवाये गये।
इस अभियान में मुख्य अतिथि अतिरिक्त महाप्रबंधक एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंता, राजस्थान वाटर ग्रिड कॉपोर्रेशन डब्ल्यूआरडी श्री एजाजुद्दीन अंसारी द्वारा भी साथ में रहकर सहयोग किया बून्दी से विशिष्ठ अतिथि के रुप में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी श्री अर्पित जैन भी साथ रहे।
इस सहायता कार्य के प्रोजेक्ट डायरेक्ट रोटे० कुनाल गोस्वामी एवं चन्द्र प्रकाश सेठी द्वारा अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच के साथ मिलकर सभी क्लब सदस्यों को आवश्यक मदद की बात रखी जिस पर क्लब सदस्यों द्वारा इस पुनीत कार्य में जोरदार सहयोग किया और ग्रामीणों को उक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई।
क्लब सचिव जगदीश मंत्री ने कहा कि मुझे आज अत्यन्त प्रसन्नता हो रही है कि हम सभी क्लब सदस्य इस विपदा की घड़ी में जरूरतमंद लोगों को सहयोग के पात्र बने और हमारा रोटरी अन्तराष्ट्रीय का नारा ‘‘सर्विस अबाऊ सेल्फ’’ सचिरार्थ हो सका। विदित परिवारों का एकत्र करने में गांव के पूर्व सरपंच महेन्द्र डोई द्वारा सहयोग किया गया।
क्लब के निम्न सदस्यों द्वारा ग्राम ख्यावदा में उपस्थित रहकर खाद्य सामग्री वितरण की ध्रुव व्यास, हाशम भाई, जितेन्द्र छाबड़ा, सतीश जोशी, राजेन्द्र भारद्वाज, राजेन्द्र व्यास