Homeराजस्थानजयपुरमहाकुंभ में सेवा के लिए खाद्य सामग्री का ट्रक रवाना, महामंडलेश्वर ने...

महाकुंभ में सेवा के लिए खाद्य सामग्री का ट्रक रवाना, महामंडलेश्वर ने दिखाई हरी झंडी

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर |स्मार्ट हलचल/उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ पर्व के लिए तैयारियां अपने चरम पर हैं। गुरुवार को आश्रम बाबा पुरुषोत्तमदास की ओर से लगाए जा रहे बाबा पुरुषोत्तम नगर खालसा के लिए खाद्य सामग्री से भरे ट्रक को महामंडलेश्वर जनार्दनदास महाराज ने विधिवत पूजा-अर्चना कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर महामंडलेश्वर जनार्दनदास महाराज ने कहा कि प्रत्येक महाकुंभ में आश्रम बाबा पुरुषोत्तमदास की ओर से शिविर लगाया जाता है, जहाँ श्रद्धालुओं के लिए अखण्ड भंडारे की समुचित व्यवस्था की जाती हैं। उन्होंने बताया कि इस महाकुंभ में आने वाले हर श्रद्धालु को भोजन और सेवा का लाभ मिलेगा। महामंडलेश्वर ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महाकुंभ के लिए की गई व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन ने श्रद्धालुओं कि सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए व्यापक प्रबंध किए हैं। उन्होंने आगे बताया कि राम दिगंबर अखाड़े की ओर से महाकुंभ में 3 मुख्य स्नान होंगे। पहला स्नान 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन, दूसरा 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अवसर पर और तीसरा 3 फ़रवरी को बसंत पंचमी के दिन होंगा। इस मौके पर केशवदास महाराज, राम लखन दास महाराज, श्याम सुंदर दास महाराज सहित अन्य संत और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES