बानसूर।स्मार्ट हलचल|खाद्य सुरक्षा विभाग ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई की। टीम ने नकली दूध बनाने वाले एक कारखाने पर छापा मारा और भारी मात्रा में मिलावटी दूध तथा इसे बनाने का सामान नष्ट करवाया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि उन्हें बानसूर के झींधड़ा की ढाणी, डांगीवास में मिलावटी दूध बनाने की सूचना मिली थी। इसके बाद खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम जांच दल के साथ मौके पर पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी शशिकांत ने बताया कि देर रात मदन डेयरी नामक कलेक्शन सेंटर पर छापा मारा गया। मौके पर मदन गुर्जर मौजूद था, जिसने खुद को डेयरी का मालिक बताया। निरीक्षण के दौरान टीम को परिसर में 75 किलो मिल्क पाउडर, 120 लीटर रिफाइंड पामोलिन ऑयल और दो बड़ी मिक्सर मशीनें मिलीं। मौके पर लगभग 1150 लीटर मिलावटी दूध तैयार पाया गया, जिसे भेजने की तैयारी थी। कलेक्शन सेंटर पर रिफाइंड पामोलिन ऑयल के 10 खाली पीपे भी मिले, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से मिलावट का यह धंधा कर रहा था। विभाग ने मिलावटी दूध के नमूने लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए जयपुर प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद FSSA एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। मौके पर मिले 1150 लीटर मिलावटी दूध, 75 किलो मिल्क पाउडर और 120 लीटर रिफाइंड पामोलिन ऑयल को नष्ट कर दिया गया। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि अगर उनके क्षेत्र में ऐसी कोई मिलावटखोरी हो रही है, तो वे विभाग को सूचित करें।


