Homeराजस्थानकोटा-बूंदीफूड सेफ्टी टीम ने जप्त किया 700 लीटर घी,बस स्टैंड कैंटीन पर...

फूड सेफ्टी टीम ने जप्त किया 700 लीटर घी,बस स्टैंड कैंटीन पर जप्त की एक्सपायरी नमकीन


फूड सेफ्टी टीम ने जप्त किया 700 लीटर घी,बस स्टैंड कैंटीन पर जप्त की एक्सपायरी नमकीन,Food safety team seized expired namkeen

नितिन डांगी ✍️

ब्यावर/स्मार्ट हलचल/आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवम् ड्रग कंट्रोल राजस्थान इकबाल खान एवम् अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देशानुसार प्रदेश में चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत आज फूड सेफ्टी टीम ने ब्यावर के पंडित मार्केट स्थित खंडेलवाल स्टोर पर कार्यवाही करते हुए मिलावट के संदेह पर 700 लीटर घी सीज किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर संजय गहलोत ने बताया कि जिला कलक्टर ब्यावर के निर्देश पर फूड सेफ्टी टीम ने ब्यावर शहर में कार्यवाही की। टीम द्वारा खंडेलवाल स्टोर का औचक निरीक्षण करने पर यहां गुजरात से सप्लाई किए जा रहे वास्तु ब्रांड घी में मिलावट का अंदेशा होने पर घी के 500 एम एल और एक लीटर के दो नमूने लेने के पश्चात 700 लीटर घी अग्रिम आदेशों तक सीज किया गया। पिछले दिनों ब्यावर शहर से मिलावट का संदेह होने पर घी के विभिन्न ब्रांड ब्रजवासी,धेनु सरस,डेयरी मिल्क,मदर चॉइस के नमूने लिए गए थे जो कि सभी जांच रिपोर्ट में अमानक पाए गए हैं जिनके परिवाद शीघ्र ही न्यायालय में पेश किए जायेंगे।
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा डॉक्टर ज्योत्सना रंगा ने बताया कि एक अन्य कार्यवाही में एक्सपायरी खाद्य सामग्री बेचे जाने की शिकायत पर ब्यावर बस स्टैंड स्थित हैप्पी रेस्टोरेंट पर जांच दल द्वारा निरीक्षण करने पर बेचने के लिए काउंटर में रखे नमकीन के 40 पैकेट एक्सपायरी दिनांक के पाए गए जिन्हें नष्ट करवाया गया। मौके से यूज्ड ऑयल का एक नमूना भी लिया गया। फर्म को नोटिस जारी करते हुए प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
बस स्टैंड से ही श्याम पराठा सेंटर से भी हरी चटनी का एक नमूना लिया गया।
एस बी आई बैंक के पास स्थित मैसर्स श्री जोधपुर स्वीट से रस मलाई का एक नमूना लिया गया।
नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवम् मानक अधिनियम के तहत अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चोटवानी,अजय मोयल,केसरीनंदन शर्मा एवम सहायक राजकुमार इंदौरिया शामिल रहे।

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kelash ji teli
bansi ad
dhartiputra
2
ad
logo
Ganesh
RELATED ARTICLES