Homeभीलवाड़ाफ़ूड व्यापार मंडल ने सफ़ाई ऑटो टिपर चार्ज हटाने की माँग उठाई,...

फ़ूड व्यापार मंडल ने सफ़ाई ऑटो टिपर चार्ज हटाने की माँग उठाई, मंदी से जूझ रहे व्यापारियों को राहत देने की अपील

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा फ़ूड एवं होटल व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों ने नगर निगम द्वारा सफ़ाई के नाम पर वसूले जा रहे ऑटो टिपर चार्ज को हटाने की माँग उठाई है। भीलवाड़ा फ़ूड व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण व्यास के नेतृत्व में व्यापारियों ने इस संबंध में नगर निगम महापौर को ज्ञापन सौंपा। संगठन के सचिव संदीप तोतला सहित मुकेश जैन, मनोज लोढ़ा, राम बाबू गगड़, चिमनलाल व अन्य व्यापारियों ने बताया कि फ़ूड एवं होटल व्यवसाय लंबे समय से मंदी और बढ़ती महंगाई की मार झेल रहा है। बिजली, गैस, पानी, सफ़ाई शुल्क, कर्मचारियों का वेतन और विभिन्न सरकारी करों के कारण व्यापारियों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ बढ़ गया है। इसका परिणाम यह है कि लगातार होटल और रेस्टोरेंट बंद हो रहे हैं, जिससे व्यापारी एवं कर्मचारी बेरोजगार हो रहे हैं।
जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण व्यास ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में व्यापारी कर्ज के बोझ तले दबते जा रहे हैं। ऐसे समय में सरकार और नगर निगम का दायित्व है कि व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि व्यापारी पहले से ही लाइट बिल के साथ विभिन्न करों के रूप में शुल्क अदा कर रहे हैं, ऐसे में अतिरिक्त ऑटो टिपर चार्ज देना संभव नहीं है।
इस मांग पर महापौर राकेश पाठक ने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर सफ़ाई ऑटो टिपर चार्ज को कम करने का ससम्मान आश्वासन दिया, जिससे व्यापारियों को राहत मिली। इस अवसर पर पार्षद हेमंत शर्मा, ओम साईं राम और अशोक खंडेलवाल का सहयोग सराहनीय रहा।
मौके पर संगठन के पदाधिकारी राजकुमार दरियानी, देवेंद्र शर्मा, मनोज रामावत, अभिषेक जैन, हर्षद कौशिक, आशीष कसारा सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES