फुटबॉल कोच हर्षवर्धन व यशवर्धन ने शीतकालीन शिविर में दिया प्रशिक्षण
पावटा मनीष कुमार सैन
स्मार्ट हलचल/पावटा तहसील के ग्राम भाँकरी निवासी फुटबॉल कोच हर्षवर्धन शर्मा व यशवर्धन शर्मा ने यूनियन फुटबॉल क्लब रामनिवास बाग, जयपुर में 25 दिसम्बर से 20 जनवरी तक चले शीतकालीन शिविर में बच्चों को प्रशिक्षण दिया। शीतकालीन में 50 से अधिक बच्चों ने प्रशिक्षण का अधिक लाभ उठाया |
कोच हर्षवर्धन शर्मा और यशवर्धन शर्मा ने 18 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को प्रशिक्षण दिये । फुटबॉल कोच हर्षवर्धन शर्मा व यशवर्धन ने बताया कि हमारा उद्देश्य खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के साथ उनका शारीरिक एवम मानसिक विकास करना भी है। इस दौरान ,भारतीय प्रशासनिक सेवा पूर्व अधिकारी डॉ अजय सिंह चित्तौड़ा , सीनियर RAS अधिकारी डॉक्टर जी एल शर्मा , कवि गिरिराज प्रसाद शर्मा ,कबड्डी कोच राज नारायण शर्मा प्रधान सुरेश चन्द शर्मा , भाजपा नेता जीएल यादव , गणेश मोदी ,परमानन्द शर्मा ( रामपुर ) व क्लब सचिव महिपाल स्वामी आदि अधिकारियों ने कोचो की सराहना की। इस दौरान क्लब के कोऑर्डिनेटर अभिनव स्वामी व ग्राउंड इंचार्ज विजयदीप ने दोनों कोचों का धन्यवाद व्यक्त किया