भीलवाड़ा । राजस्थान फुटबाल संघ व जिला फुटबाल संघ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 1 जुलाई से 2 जुलाई तक शाहपुरा राजकीय महाविद्यालय खेल ग्राउंड पर किया जा रहा है राजस्थान फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष व जिला फुटबाल संघ के सचिव कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य की 33 जिलों वह दो अकादमी की टीम में भाग लेगी सभी खिलाड़ियों का c r s अनिवार्य होगा सभी टीमें 30 जून को शाहपुरा साय 5:00 बजे अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी तथा जो भी खिलाड़ि भाग लेंगे उनकी जन्मतिथि सन 2009 से 2010 के बीच रहेगी आयोजन समिति के अध्यक्ष सदिक पठान द्वारा इस प्रतियोगिता की रूपरेखा देखी जाएगी प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए राजस्थान फुटबाल संघ केट 4 डिग्री धारी निर्णायक इस प्रतियोगिता मैं निर्णायक की भूमिका निभाएंगे राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम के चयन के लिए चार राष्ट्रीय स्तरीय कोच की टीम चयन करेगी यह सभी मैच तीन अलग-अलग मैदाने में करवाए जाएंगे संघ के अध्यक्ष लाल लाल तेली ने बताया कि खिलाड़ियों के रहने और भोजन की व्यवस्था भी जिला फुटबाल संघ द्वारा की जाएगी ।