थलकलां में कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों का किया सम्मान
69 वीं 17 व 19 वर्षीय छात्र कबड्डी खेल में दोनों वर्ग में बनी चैम्पियन
काछोला 13 सितंबर -स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के थलकलां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ियों ने श्यामपुरा में आयोजित 69 वीं माण्डलगढ़ बिजोलिया वृत स्तरीय 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग में दोनों चेम्पियनशिप थलकलां रही।प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र मीणा ने बताया कि 17 व 19 वर्ष दोनों आयु वर्ग में माण्डलगढ़ बिजोलिया वृत स्तर पर खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को प्रथम स्थान दिलाया जिस पर थलकलां प्रशासक धर्मी चंन्द जैन,पंचायत समिति सदस्य हरीश चौधरी,एसएमसी अध्यक्ष घनश्याम पाराशर,प्राध्यापक रामसिंह मीणा,रामदेव मीणा,शारीरिक शिक्षक मदन लाल मीणा,लोकेश कुमार मीणा,भंवर लाल मीणा,उस्मान गनी रँगरेज,हरिशंकर पारीक,भूरा लाल सहित आदि स्टाफ साथियों व खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों को तिरंगा पट्टी ओढ़ाकर व माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया।
समारोह में प्रधानाचार्य कैलाश चन्द्र मीणा ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए जीत केवल एक खेल नहीं बल्कि यह उनके महीनों की कड़ी मेहनत,समर्पण और अभ्यास का फल है उन्होंने कहा कि खेल में जीत का वह क्षण है जब वे अपनी मेहनत को सफल होते देखते है और यह उन्हें बहुत खुशी और संतुष्टि देता है।समारोह में पंस सदस्य व कबड्डी खिलाड़ी हरीश चौधरी ने खिलाड़ियों को कहा कि कबड्डी जैसे टीम खेल में जीत केवल व्यक्तिगत खिलाड़ी के प्रयास से नही मिलती,बल्कि यह टीम के हर सदस्य के तालमेल,रणनीति,टीमवर्क,का नतीजा होती है।जीत आत्मविश्वास बढ़ाता है जो भविष्य में और बड़े लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करता है।प्रधानाचार्य मीणा ने बताया कि यह टीम जिला स्तर पर पंडेर में आयोजित प्रतिगोगिता में भाग लेगी। वही प्रतियोगिता में 17 वर्ष में नन्द लाल कीर व 19 वर्ष में लक्की सिंह ने कबड्डी खेल में बेस्ट प्लेयर का खिताब अपने नाम किया।