Homeराजस्थानअलवरबानसूर में पहली बार महिला अधिकारी ने संभाली डीएसपी की कमान, मेघा...

बानसूर में पहली बार महिला अधिकारी ने संभाली डीएसपी की कमान, मेघा गोयल ने संभाला कार्यभार

बानसूर।स्मार्ट हलचल|नई डीएसपी मेघा गोयल ने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालते ही उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा, अपराध पर अंकुश और पुलिस व्यवस्था को पारदर्शी बनाना रहेगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि किसी भी प्रकार की पुलिस से जुड़ी समस्या या शिकायत होने पर लोग बेझिझक पुलिस तक अपनी बात पहुंचाएं।डीएसपी मेघा गोयल ने कहा कि पुलिस का उद्देश्य केवल अपराधियों पर कार्रवाई करना ही नहीं, बल्कि जनता के बीच विश्वास कायम करना भी है। उन्होंने बताया कि पुलिस और जनता के बीच समन्वय मजबूत होने पर ही अपराधों में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द को बनाए रखना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी। गौरतलब है कि बानसूर में डीएसपी कार्यालय खुलने के बाद पहली बार किसी महिला अधिकारी को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने आशा जताई है कि एक महिला अधिकारी के आने से महिलाओं से जुड़ी शिकायतों के समाधान में और तेजी आएगी।कार्यभार ग्रहण के अवसर पर पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। लोगों ने डीएसपी मेघा गोयल का स्वागत किया और उन्हें बानसूर क्षेत्र में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शुभकामनाएं दीं।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES