कोटा मंडल में 91.58 एवं वर्कशाप में 95.94 प्रतिशत रेल कर्मचारियों ने किया मतदान
प.म.रेल,कोटा 06 दिसम्बर,2024
कोटा।स्मार्ट हलचल/रेलवे में कर्मचारी यूनियनों को मान्यता प्रदान करने हेतु दिनांक 4,5 एवं 6 दिसम्बर के गुप्त मतदान में कोटा मंडल में 12,927 में से 11,839 एवं माल डिब्बा मरम्मत कारखाना के 2,242 में से 2,151 रेल कर्मियों ने मतदान किया । तीन दिनों के मतदान में मंडल में 91.58 फीसदी एवं वर्कशाप में 95.94 फीसदी मतदान हुआ। मंडल में कुल 27 पोलिंग बूथों पर आरपीएफ जवानो तथा सीसीटीवी की निगरानी में बिना किसी व्यवधान के सफलतापूर्वक मतदान संपन्न कराया गया। किसी भी पोलिंग बूथ से अप्रिय घटना की कोई जानकारी प्राप्त नही हुई। इस चुनाव प्रक्रिया में 5 ट्रेड यूनियनों द्वारा भाग लिया।