Homeराजस्थानअलवरअवैध कनेक्शनों के चलते पेयजल को भटकने को मजबूर है यहां के...

अवैध कनेक्शनों के चलते पेयजल को भटकने को मजबूर है यहां के लोग

अवैध कनेक्शनों के चलते पेयजल को भटकने को मजबूर है यहां के लोग

बायतु । स्मार्ट हलचल/गर्मी की दस्तक के साथ ही बायतु उपखंड क्षेत्र के बनिया सांडा धोरा से लापला में पेयजल संकट गहराने लग गया है। पहले ही जलदाय विभाग की ओर से की जा रही चार दिन से जलापूर्ति के चलते लोग परेशान है। उसमें भी पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन कोढ़ में खाज का काम कर रहे हैं। ये ही कारण है कि बायतु क्षेत्र के लापला गांव में आमजन के साथ ही पशुओं के पानी की व्यवस्था के लिए भी ग्रामीणों को भटकना पड़ रहा है। मजबूरन ग्रामीणों को टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है, जिसके टैंकर चालक मनमर्जी के दाम वसूल रहे हैं। दरअसल अवैध पानी के कनेक्शन करने वाले लोग पानी को टांके में इकट्ठा कर के आगे सप्लाई कर रहे हैं, वो अपने मनमर्जी के दाम लगाते हैं।
ग्रामीणों ने बना दी अवैध की सूची
इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने जलदाय विभाग को अवगत कराया कि अवैध कनेक्शन के चलते लापला गांव के ग्रामीणों तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने ही अवैध कनेक्शन करने वालों की सूची बनाकर जलदाय विभाग के लाइनमैन को दे दी। ये सूची लाइनमैन आगे उच्च अधिकारियों तक पहुंचा चुका है। फिर भी ग्रामीणों तक निर्बाध जलापूर्ति नहीं हो पा रही है।

अवैध कनेक्शन से परेशानी

जलदाय विभाग की लाइन से अवैध कनेक्शन अधिक मात्रा में हो रखे है। इससे पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। ये कनेक्शन काट दिए जाए तो समस्या मिट जाएगी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES