यूपी संभल की हिंसा काण्ड!
पुलिस द्वारा 400 आरोपियों की तस्वीरें जारी,100 उपद्रवी की पहचान, विदेशी कारतूसों ने बढ़ाई चिंता
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
लखनऊ।स्मार्ट हलचल/उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हुए बवाल के आरोपियों की तलाश में पुलिस की 10 टीमें छह राज्यों में ताबड़तोड़ दबिश दे रही हैं। अब तक 400 आरोपियों की तस्वीरें जारी की गई हैं, जिनमें से 100 से अधिक की पहचान कर ली गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश तक छापेमारी कर रही है।
विगत 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल में पांच लोगों की मौत हो गई थी। पथराव और फायरिंग के इस मामले में अब तक 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, जिनमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस की जांच में विदेशी कारतूस मिलने के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है। घटना स्थल से बरामद पाकिस्तान और अमेरिका में निर्मित कारतूसों को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है।
आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर 400 लोगों की तस्वीरें जारी की हैं। पुलिस का कहना है कि जिन 100 से अधिक आरोपियों की पहचान हो चुकी है, उनके घरों पर दबिश दी जा रही है। हालांकि, ज्यादातर घरों पर ताले लटके हुए हैं या वहां केवल महिलाएं और बच्चे मौजूद हैं।
पुलिस की दूसरे राज्यों में भी छापेमारी
कई आरोपी फरार हैं और कुछ बाहर रोजगार करते हैं। पुलिस ने उनकी संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि बवाल में शामिल उपद्रवी बेहद शातिर हैं और घटना के बाद से मोबाइल का इस्तेमाल बंद कर दिया है, जिससे उनकी लोकेशन ट्रैक करना मुश्किल हो गया है।
विदेशी कारतूसों की जांच
संभल में बवाल के दौरान इस्तेमाल हुए विदेशी कारतूसों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस तस्करों की तलाश कर रही है, जो इन कारतूसों को पहुंचाने में शामिल हो सकते हैं। बरामद कारतूसों के जरिए पुलिस तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।
सीसीटीवी और वीडियो फुटेज से सुराग
पुलिस अब तक बवाल से जुड़े कई वीडियो खंगाल चुकी है। वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही विदेशी कारतूसों और अवैध हथियारों की तस्करी के पीछे का पूरा नेटवर्क बेनकाब हो सकेगा।
संभल में शांति, जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा
डीआईजी मुनिराज ने बताया कि संभल में अब स्थिति पूरी तरह से शांत है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही बवाल करने और करवाने वालों के चेहरे बेनकाब होंगे और उनकी गिरफ्तारी होगी। इस मामले ने पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।