उच्चायुक्त ने मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
स्मार्ट हलचल,सूरौठ। भारतीय विदेश सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं ऑस्ट्रेलिया में भारत के उच्चायुक्त सुनीत मेहता ने कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में संचालित मॉडल आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आई एफ एस अफसर एवं उच्चायुक्त मेहता ने सूरौठ के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 7 के मॉडल प्रारूप का अवलोकन किया तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी शर्मा व अन्य अधिकारियों से आंगनवाड़ी केंद्र पर संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में आवश्यक जानकारी ली।
उच्चायुक्त मेहता ने सीएमएफ, टाटा ट्रस्ट के प्रोजेक्ट में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र, पोषाहार, आंगनबाड़ी प्रोग्राम एवं दवाइयों के बारे में विस्तृत चर्चा की। उच्चायुक्त मेहता ने आंगनबाड़ी केंद्र में संचालित लर्निंग कॉर्नर, स्थानीय सामग्री, गुड़िया घर एवं डिस्प्ले कॉर्नर की प्रशंसा की। उच्चायुक्त मेहता ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता देवी शर्मा के कार्य एवं प्रयासों की सराहना की। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ के प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुशीला देवी, सुपरवाइजर सुमनलता जैन, मोना शर्मा, कैलाशी, कोमल आदि से भी उच्चायुक्त ने चर्चा की।