विदेशी महिला से अजमेर में रेप, बून्दी में जीरो एफआईआर दर्ज
फेसबुक पर दोस्ती कर इंडिया बुलाया, जयपुर, अजमेर में दिया वारदात को अंजाम
बून्दी।स्मार्ट हलचल/इंडिया घूमने आई में विदेशी महिला के साथ जयपुर और अजमेर में एक युवक द्वारा 3 से 21 जुलाई तक कई बार रेप करने का बड़ा मामला सामने आया है। मामले में पीड़ित युवती की और से बून्दी के महिला थाने मे शिकायत दर्ज करवाई है। बून्दी पुलिस ने पीड़ित महिला का देर रात जिला अस्पताल में मेडिकल करवाया है। मामले की सूचना पर बून्दी सीओ अमर सिंह, सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा तत्काल महिला थाने पहुँचे और मामले की जानकारी ली। उधर महिला थाना प्रभारी आशमीन बानो ने बताया कि मामले में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
बून्दी के एक एनजीओ के माध्यम से थाने पहुँची पीड़िता
पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की सूचना बून्दी में एनजीओ चलाने वाले किसी युवक को दी। वह पीड़ित महिला को थाने लेकर पहुँचा। महिला थाने में थानाधिकारी आशमीन बानो ने तत्काल पीड़िता की सुनवाई करते हुए उससे लिखित रिपोर्ट ली। पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए अस्पताल में मेडिकल करवाया। उसके बाद आरोपी युवक के विरुद्ध जीरो एफआईआर दर्ज की गईं।
फेसबुक पर दोस्ती कर भारत बुलाया
पीड़ित महिला यूएसए की बताई जा रही है। जो पिछले दिनों भारत घूमने आई थी। युवती दिल्ली से जयपुर पहुँची जहा उसे आरोपी युवक मिला जिससे उसकी पूर्व में फेसबुक के जरिये दोस्ती हुई थी। यहा युवक ने एक होटल में उससे रेप किया। उसके बाद वो उसे लेकर अजमेर पहुँचा। यहा एक होटल में भी आरोपी ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि युवक उसे शादी का झांसा देकर लगातार रेप करता रहा। हालांकि उसने उसे विश्वास में लेने के लिए एक मंदिर में शादी का ड्रामा किया। जब युवती ने होटल से उसके घर जिद्द कर पहुँची तो उनकी आंखें फ़टी रह गई।
स्वयं को अविवाहित बताकर लिया झांसे में, घर मे थे पत्नी और बच्चे
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि आरोपी ने स्वयं को अविवाहित बताकर उससे फेसबुक के जरिए दोस्ती की। फिर जयपुर और अजमेर की होटल में खोटा काम किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी द्वारा उससे मन्दिर में शादी कर झूठे सपने दिखाता रहा। बाद में उसने युवक से घर लेकर चलने के लिए कहा तो पहले तो वो मना करता रहा लेकिन जब वह घर लेकर पहुँचा तो वहां पहले से उसकी पत्नी और एक बच्चा था।
महिला थाने में जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जहां अपराध घटित हुआ है। आगे की जांच सम्बंधित जिले की पुलिस करेंगी।
अमर सिंह
सीओ, बून्दी