Homeभीलवाड़ाविदेशी भी अपना रहे है भारतीय संस्कृति और संस्कार

विदेशी भी अपना रहे है भारतीय संस्कृति और संस्कार

काछोला में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न
काछोला 21 जनवरी- स्मार्ट हलचल/कस्बे में अखिल विश्व गायत्री परिवार शाखा काछोला व शांतिकुंज हरिद्वार के सानिध्य में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवम प्रज्ञा पुराण कथा के दौरान विदुषी बहन सविता चडोकार ने धर्मसभा में कहा कि भारतीय संस्कृति और संस्कार की पूरी दुनिया दीवानी है। विदेशी भी हमारी संस्कृति और सभ्यता को अपना रहे हैं लेकिन हम पश्चिमी सभ्यता की ओर आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में सनातन धर्म की महत्ता बताने के लिए धार्मिक आयोजन होना जरूरी है।
विदुषी बहन ज्योति रघुवंशी ने कहा कि जन्म दिन यज्ञ संस्कार के साथ मनाया जाना चाहिए,अंतःकरण को प्रभावित करने की यज्ञ की क्षमता विशेष है इसे जन जन का आंदोलन बनाना है,इसलिये परिस्थिया अनुकूल न हो तो केवल दीप यज्ञ करके भी जन्म दिन संस्कार कराए जा सकते है।वही इससे

बच्चों को अच्छे संस्कार दें,युवाओं में बढ़ती नशे की आदत, मानसिक विकृति और अपराधिक प्रवृत्तियों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आजकल के युवाओं में नशे की आदतें और अपराध की प्रवृत्तियां बढ़ रही हैं। हमे वर्तमान दौर में यह हर घर परिवार की जिम्मेदारी है। हमें अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देना चाहिये।

यज्ञ में आहुतियां देकर पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न-इससे पूर्व शांतिकुंज हरिद्वार से आई टोली का माया देवी बसेर,गीता माहेश्वरी, गीता माली, पूजा योगी,अनुसुइया सोनी,संतोष पोरवाल, मंजू मालू,राधा देवी मालू, नीलम शर्मा ने कुमकुम तिलक व मा गायत्री का उपरना भेंट किया और जप, तप,ध्यान के साथ गायत्री महायज्ञ एवम विभिन्न संस्कार के साथ जन्म दिवस संस्कार कराए गए और गायत्री मंत्र की साधना एवम समस्त मानव जाति के कल्याण व उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ आहुतियां देकर पूर्णाहुति दी।इस अवसर पर डॉ कैलाश चन्द्र वैष्णव,जगदीश बसेर,नवल दाखेड़ा,संदीप सोनी,दिनेश योगी,पुरुषोत्तम लढ़ा,नवरतन लढ़ा सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्तिथ थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES