वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के जन्मदिन पर हनुमान मंदिर पर पांच पौधे लगाए।
नागपाल शर्मा
अलवर:-स्मार्ट हलचल/रैणी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाटन,पुन्दरा व आदूका गांव के मध्य स्थित पूंछरी का लोठा हनुमान मंदिर पर शुक्रवार को संजय शर्मा वन एवं पर्यावरण मंत्री राजस्थान सरकार के जन्मदिन के उपलक्ष पर पूंछडा वाले हनुमान जी पुन्दरा पाटन सहित अन्य गांवों से ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया जिसमें पांच पौधे वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा के जन्मदिन के उपलक्ष पर लगाए गए। इस दौरान कार्यक्रम में संजय शर्मा पुन्दरा,सुरेंद्र शर्मा बिलेटा,राहुल शर्मा ईशवाना, नागराज शर्मा,गोपेश शर्मा,धर्मवीर बैरवा,जगत सिंह, प्रियंका,अनीशा,अंजलि, प्रहलाद सिंह,अमर सिंह,सुरेंद्र सैनी,
राम अवतार सैनी,बृज सिंह,जगदीश जांगिड़,गब्बर मीणा सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण ओर बालिकाए साथ मौजूद थे।