बूढादीत थाने में वन विभाग के खिलाफ किसानों ने करवाया मामला दर्ज
उपखंड अधिकारी के निर्देश पर जेसीबी मशीनें जप्त
स्मार्ट हलचल| बूढादीत क्षेत्र के ग्राम खेडली सहरान में ग्रामवासियों द्वारा दिनांक 21/12/2025 को सुबह के समय उपखंड अधिकारी दीगोद को सूचना मिली कि ग्राम खेडली सहरान में वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राजस्व भूमि एवं खातेदारी भूमि पर जेसीबी मशीन की सहायता से जबरन खाई खोदकर किसानों की खड़ी फसलों को खुर्द बुर्द करने का कार्य किया जा रहा है मौके पर उपखंड अधिकारी दीगोद के निर्देशानुसार सुल्तानपुर नायब तहसीलदार हेमराज नागर एवं हल्का पटवारी बबलू चौधरी मौका स्थिति पर पहुंचे जिस पर पाया गया कि वन विभाग के द्वारा वास्तव में सेटलमेंट विभाग द्वारा सीमा ज्ञान करवाए बिना मनमाने तरीके से जेसीबी की सहायता से खड़ी फसल में खाई खोदी गई ।जिस पर सैकड़ों किसानों ने मनमाने तरीके से वन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही को विरोध किया। कानून व्यवस्था बिगड़ने की संभावना को देखते हुए सूचना पर उपखंड अधिकारी दीपक महावर मय पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे जिसमें पाया गया कि वन विभाग द्वारा मनमाने तरीके से राजस्व अधिकारी के आदेशों का उल्लंघन करते हुए खड़ी फसल में जेसीबी की सहायता से खाई खोदी गई । जिस पर मौका रिपोर्ट बनाकर अग्रिम कार्यवाही हेतु जेसीबी मशीनों को रोक कर पुलिस विभाग के सुपुर्द किया।
इस मौके पर भाजपा नेता लोकेश बावंता, बूढादीत उप सरपंच चोथमल मीणा, ग्रामीण महैंद्र पाल मीणा,रामपाल मीणा सहीत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।
सुल्तानपुर वन विभाग रेंजर मोनिका मीणा एवं उनके कर्मचारियों द्वारा नियमों को ताक पर रख कर बिना सेटलमेंट विभाग के द्वारा सीमा ज्ञान करवाए बिना हमारी खातेदारी भूमि पर जेसीबी मशीन से खाई खोदी गई जिससे हमारे फसलों को नुकसान हुआ जिसकी रिपोर्ट हमने बूढादीत थाने में दी है प्रशासन से निवेदन है कि उक्त वन विभाग रेंजर एवं कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।
@ कन्हैयालाल मीणा पीडीत किसान खेड़ली सहरान।
सूचना मिली की वन विभाग सुल्तानपुर द्वारा खेड़ली सहरान में बिना सेंटल मेंट विभाग द्वारा सीमा ज्ञान करवाए किसानों के खाते एंव राजस्व भूमि पर जेसीबी मशीनों से खड़ी फसलों में खाई खुदवाने का कार्य किया गया। मौके पर पहुंचे कर कार्य रूकवाया गया। साथ ही जेसीबी मशीनों को जप्त कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। वन विभाग को तहसीलदार के आदेशानुसार सेटलमेंट विभाग द्वारा सीमा ज्ञान के पश्चात ही अग्रिम विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
@ दिपक महावर उपखंड अधिकारी दीगोद।


