हजारों वाहनों की होती रोज आवाजाही
बून्दी – स्मार्ट हलचल|लाखेरी उपखण्ड क्षेत्र के कोटा दौसा मेगा हाइवे सड़को को एक्सप्रेस वे सड़क से जोड़ने वाले माखीदा लबान तिराहे पर हो रहे गड्डो से वाहनचालकों को परेशान होना पड़ रहा था। यहां दोनों सड़को को जोड़ने वाली जगह पर हो गड्डो में भारी वाहन फंस जाते थे, और उससे दोनों ओर सड़क पर जाम लग जाता था। मंगलवार को जिला कलेक्टर के निर्देशों के बाद भी गड्डो को भरने के नाम पर मात्र खानापूर्ति की गई।ग्रामीण मुकेश मीणा डडवाडा ने बताया कि रिडकोर ने यहां हो रहे गड्डो में गिट्टी भर कर ऊपर से डामर की परत चढ़ा दी है, जो यहां पर यातायात के दबाव को देखते हुए दो दिन में ही उखड़ कर गड्डो में तब्दील हो जाएगी। ग्रामीणों ने लबान तिराहे पर प्रशासन से स्थाई समाधान की मांग की है।
एक्सप्रेस वे कोटा बारां समेत मध्यप्रदेश को जोड़ती है यह सड़क
इस तिराहे पर स्टेट हाइवे सड़क एक्सप्रेस वे के लबान इंटरचेंज व माखीदा में चम्बल पुल से होकर कोटा बारां जिले समेत मध्यप्रदेश के श्योपुर को कोटा दौसा मेगा हाइवे से जोड़ती है, ऐसे में तिराहे पर गड्डो के कारण जाम लगने से दोनों ही सड़क पर वाहनों की कतार लग जाती है।