भीलवाडा( महेन्द्र नागौरी)
स्मार्ट हलचल/राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देश की पालना में जिला पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। बालिकाओं व महिलाओं को भयमुक्त वातावरण देने के लिए एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया की जिल्रे में महिलाओं तथा छात्राओं की सुरक्षा को लेकर एन्टी रोमियो स्क्वायड का गठन शहर के भीलवाडा, कस्बा गंगापुर, गुलाबपुरा, माण्डलगढ, माण्डल, आसीन्द मे किया गया।
जो बाजार, स्कूल, कॉलेज, पार्क तथा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सघन गश्त करते हुए असामाजिक तत्वों तथा मनचलों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करेगी ।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुवे कहा कि महिलाओं तथा छात्राओं को परेशान करने तथा अभद्र व्यवहार / कमेन्ट करने पर तत्काल एन्टी रोमियो स्क्वायड के हेल्पलाईन नंबर-1090 पर सूचना दिए जाने पर हरसम्भव सहायता की जावेगी।