बानसूर । स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम पंचायत बामनवास में शुक्रवार को पंचायत भवन में बाल पंचायत का गठन किया गया। जिसमें बच्चों को पंचायत की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी गई और ग्राम पंचायत में होने वाले कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।सरपंच बबीता कंवर ने बताया कि ग्राम पंचायत में बाल हितेशी पंचायत का अयोजन कर बाल सरपंच और उप सरपंच चुने गए। बाल सरपंच पद पर नितिन प्रजापत चुने गए और उप सरपंच पद पर पारुल कंवर को चुना गया। इस दौरान बाल पंचायत के सरपंच और उप सरपंच को पंचायत की कार्यप्रणाली को विस्तार से समझाया गया। इस दौरान बच्चों ने बाल पंचायत में मुद्दे उठाए गए। बच्चों ने सरपंच को बताया कि वार्ड नं 5 (छीपारी) में सड़क की हालात बेहद खराब हो चुकी है और सड़क पर पानी भरा रहता है। जिससे स्कूल में आने जानें वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वही वार्ड नं 2 की बालिका ने बाल पंचायत में कहा कि वार्ड में पेयजल सप्लाई वाली लाइन कई जगह से टूटी हुई है और बिजली की कटौती हो रही है। जब विभाग के अधिकारियों से कटौती को लेकर जानकारी ली जाती है तो कोई सन्तुष्ट जवाब नहीं दिया जाता है। उन्होंने बाल पंचायत से ग्राम पंचायत की समस्याओं का समाधान करने की मांग की। इस दौरान सरपंच बबीता कंवर, वार्ड पंच सहित बाल पंचायत के सदस्य और ग्रामीण मौजुद रहे।