Homeराजस्थानअलवरग्रामीणों ने नई ग्राम पंचायत गठन को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने नई ग्राम पंचायत गठन को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

बानसूर।स्मार्ट हलचल/भजनलाल सरकार द्वारा पंचायती राज संस्थाओं का पुनर्गठन किया जा रहा हैं। 20 जनवरी से 15 अप्रैल 2025 तक पुनर्गठन का काम पूरा होना हैं । नई ग्राम पंचायतें व पंचायत समितियां बननें के साथ हीं मौजूदा पंचायत राज संस्थाओं की सीमाओं में भी बदलाव होगा। नई ग्राम पंचायत और पंचायत समितियों के गठन के लिए जिला कलेक्टर 20 जनवरी से 18 फरवरी 2025 तक प्रस्ताव तैयार करेंगे । इसी बीच ग्रामीण भी नई ग्राम पंचायत निर्माण की अपनी मांगो को प्रशासन के सामने रख रहें है। इसी कडी़ में मंगलवार को ग्रामीणों ने राजस्व ग्राम ऊंछपुर,डाबरिया व ढा़कला कों मौजूदा ग्राम पंचायत महनपुर से हटाकर तीनों गांवों को मिलाकर ऊंछपुर को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेंद्र सेन को ज्ञापन सौंपा हैं। एडवोकेट नवीन कुमार यादव ने बताया कि इन गावों की मौजूदा ग्राम पंचायत मुख्यालय महनपुर से 5 किलोमीटर सें ज़्यादा दूरी हैं। 2011 की जनगणना के अनुसार ऊंछपुर की आबादी 1492, डाबरिया की 766 व ढाकला की 1126 हैं। इन तीनों गांवों की कुल आबादी 3384 हैं। जबकि मौजूदा ग्राम पंचायत महनपुर की आबादी करीब 7 हजार हैं। यह तीनों गांव राजस्थान ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग के 10 जनवरी 2025 को जारी आदेश के सभी प्रावधानों को पूरा करते हैं। आपको बता दे की वर्तमान में बानसूर पंचायत समिति में 45 ग्राम पंचायत हैं ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि 4 से 5 ग्राम पंचायतें नई बनाई जा सकती है। जिसके चलते मौजूदा ग्राम पंचायतों की सीमाओं में भी बदलाव होगा। इस मौके पर एडवोकेट नवीन कुमार यादव,मेजर बहादुर लाल, मोहन लाल ठेकेदार, जयसिंह सूबेदार, मातादीन यादव, शंकर हवलदार, क्षेत्रपाल यादव, जलेसिंह, धर्मपाल यादव, सुबेसिंह, सरजीत यादव, जयराम डेलीगेट, राजपाल यादव, रामनिवास मेघवाल सहित ग्रामीण मौजूद रहें।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES