बानसूर। स्मार्ट हलचल/नई ग्राम पंचायत गठन की मांग को लेकर कोठिया,चोढा़निया व उखलहेडा़ के ग्रामीणों नें उपखंड अधिकारी अनुराग हरित को ज्ञापन सौंपा। बाबूलाल रावत ने बताया कि कोठिया,चोढा़निया व उखलहेडा़ के ग्रामीणों नें स्वयं कों बबेरा ग्राम पंचायत से हटाकर तीनों गांवों को मिलाकर कोठिया को नया ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाने की मांग कों लेकर एसडीएम कों ज्ञापन सौंपा हैं। उन्होंने बताया कि इन गावों की वर्तमान ग्राम पंचायत मुख्यालय बबेंरा से दूरी बहुत ज्यादा हैं औंर 2011 की जनगणना के अनुसार इन तीनों गावों की आबादी 3500 हैं जो कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग द्वारा 10 जनवरी 2025 को जारी किए गए आदेश के मापदंडों को भी पूरा करती है।