Homeराजस्थानअलवरपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ गौशाला में गायों...

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ गौशाला में गायों की सेवा करके मनाया

रणवीर सिंह चौहान

 स्मार्ट हलचल / भवानी मंडी|आज शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का जन्मदिवस भारतीय जनता पार्टी भवानी मंडी मंडल द्वारा सेवा संकल्प के रूप में मनाया गया । जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भवानी मंडी मंडल द्वारा श्री गोपाल गौशाला में डग विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक कालूराम मेघावल के सानिध्य मे गौ माता के सवामणि व हरा चारा खिलाकर व केक काट कर मनाया गया ।
जन्मदिवस के कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष सुनीश दीक्षित , मानसिंह चौहान , सुल्तान सिंह चौहान , दिनेश करावन , राधेश्याम गुप्ता , कमलेश चतुर्वेदी , रामलाल गुर्जर, विनय पोरवाल , पिंकी गुर्जर , इंद्रा पाल , सुरेश पाल यादव , ओम प्रकाश चतुर्वेदी , यशवंत डड्डा , गुरवेज सिंह , कमल सुरेखा , गोविंद भराड़िया , जीतेन्द्र गर्ग , डी के गुप्ता , पदम भंडारी , नरेश माधवानी , दुर्गा शंकर यादव , कालूराम मेहर , अमित चतुर्वेदी , समीर खान , राजकुमार गुप्ता , हेमराज शर्मा , श्वेता मेहरा , चांदमल वर्मा , लोकेश नामदेव , हकीम भाई , दिनेश सोनी , प्रताप सिंह झाला , लोकेश चौहान , कैलाश राणावत , सुरेश जैन , प्रदीप जैन , संदीप प्रजापति , सोनू होरा , संदीप पोरवाल , राजेश बसवाल , राजकुमार पोरवाल , तूफ़ान सिंह रामठी , आफ़ताब चौधरी , दिलीप पाल , चंदर सिंह , त्रिलोक डागर , विष्णु शर्मा , बालचंद सेन , ऋषभ श्रृंगी , सुरेश वर्मा , विश्वास यादव , अनवर चौधरी , मुन्ना भाई , अनुराग मोदी , बनवारी राठौड़ , आशीष पोरवाल , संस्कार पोरवाल , सतीश चौहान , सौरभ डागर, आदि उपस्तिथ रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES