Homeराजस्थानजयपुरअशोक गहलोत के सबसे करीबी कारोबारी के ठिकानों पर ईडी के...

अशोक गहलोत के सबसे करीबी कारोबारी के ठिकानों पर ईडी के छापे

 राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के सबसे करीबी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई की खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, खान कारोबारी मेघराज सिंह के ठिकानों पर कार्रवाई हुई है. मेघराज सिंह गहलोत के नजदीकी माने जाते हैं. प्रवर्तन निदेशालय की टीम जयपुर, उदयपुर सहित सिंह से जुड़े तथा दूसरे ठिकानों पर पहुंची है.

वही 2020 में जब गहलोत सरकार पर राजनीतिक संकट मंडराया था तब इसी कारोबारी के होटल में हुई विधायकों की बाड़ेबंदी हुई थी. जैसलमेर के इसी कारोबारी के सूर्यगढ़ फोर्ट होटल में विधायकों ठहरे थे जिस पर जमकर हल्ला मचा था. बताया जा रहा है कि मेघराज सिंह बजरी खनन घोटालों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर थे तथा संभव है उसी सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय ने आज मेघराज सिंह के ठिकानों पर दबिश दी है.

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES