Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर अधिवक्ता लक्ष्मणसिंह सोलंकी बने...

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर अधिवक्ता लक्ष्मणसिंह सोलंकी बने चित्तौड़गढ़ ज़िला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष

निंबाहेड़ा 27 दिसम्बर, 2025

स्मार्ट हलचल|राजस्थान सरकार के पूर्व सहकारिता मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता उदयलाल आंजना की अनुशंसा पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा प्रदेश कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पूनिया की सहमति से ग्राम बडोली माधोसिंह, तहसील निंबाहेड़ा निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मणसिंह सोलंकी को चित्तौड़गढ़ ज़िला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

अधिवक्ता लक्ष्मणसिंह सोलंकी की नियुक्ति पर कांग्रेसजनो ने हर्ष व्यक्त किया। सोलंकी की नियुक्ति से संगठन को विधिक रूप से और अधिक सशक्त करने में मदद मिलेगी। कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ ज़िले में संगठनात्मक मजबूती प्रदान करेगा तथा आमजन को न्याय दिलाने के कार्य में सक्रिय भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना सहित कांग्रेसजनों ने अधिवक्ता लक्ष्मणसिंह सोलंकी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया तथा ज़िला कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्ति पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

कार्यक्रम में निंबाहेड़ा नगर पालिका के निवर्तमान अध्यक्ष सुभाषचन्द्र शारदा, चित्तौड़गढ़ ज़िला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, क्रय-विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष गोपाल आंजना, ज़िला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम झंवर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सम्पत धाकड़, नगर कांग्रेस संगठन महासचिव रविप्रकाश सोनी, ज़िला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख, ज़िला कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोहर सिंह मीणा,ज़िला कांग्रेस कमेटी सचिव नुसरत खान, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन नगर अध्यक्ष रोमी पोरवाल, नगर कांग्रेस महासचिव समुद्र सिंह गुंडूसुर, बाड़ी सरपंच गोपाल रैगर,बाड़ी ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष बाबूलाल जाट, गुड्डाखेड़ा ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि चरण सिंह जाट,पूर्व पार्षद शोभाराम जाट,बाबू खान मेव, दिलखुश मीणा,सहित कांग्रेस कार्यालय प्रभारी ज़ाकिर हुसैन तथा बड़ी संख्या में कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधि एवं अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES