कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूर चंद मीना के समर्थन में करेंगे जनसभा
स्मार्ट हलचल दूनी/देवली उप चुनाव के प्रचार प्रसार का अंतिम दिन 11 अक्टूबर है उसके बाद सभी पार्टियों का प्रचार थम जायेगा 13 को मतदान होगा ऐसे में कांग्रेस के प्रत्याशी कस्तूर चंद मीना के समर्थन में पूर्व उप मुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे उनियारा पहुंचेंगे।जँहा उनियारा बस स्टैंड,जैन नसिया में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पहली जनसभा को सम्बोधित करेंगे जिससे गुर्जरों सहित सर्व समाज के वोटों पर प्रभाव पड़ेगा।कांग्रेस पार्टी भी उनियारा देवली सहित कई कस्बों में धुंआधार रैलियां सभाएं करने में जुटी हुई है तो पार्टी के कार्यकर्ताओं की टीमें गांव गांव ढाणी जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करने की जीतोड़ मेहनत कर रहे है।टीम में सिरोही बैरवा धर्मशाला अध्यक्ष गजानन्द बैरवा सातखेजड़ा,रामजीलाल बैरवा मांडकला विकास समिति अध्यक्ष, पूर्व पार्षद त्रिलोक बैरवा,महेंद्र बैरवा,रामकिशन बैरवा सहित कई कार्यकर्त्ता गांवों में जाकर कांग्रेस के समर्थन में वोट देने की अपील कर रहे है।