हजारों ग्राम वासियों ने आदमपुर से जिताने का लिया संकल्प।
(नवप्रीत कौर )
हरियाणा/ हिसार/स्मार्ट हलचल /आदमपुर से कांग्रेस पार्टी टिकट की दावेदार पूर्व जिला पार्षद रानी देवी के समर्थकौ ने एक जुटता दिखाते हुए जीत की हुंकार भरी। हजारों ग्राम वासियों ने एक आवाज में कहा कि इस बार अगर आदमपुर से कांग्रेस पार्टी जीतना चाहती है तो रानी देवी से मजबूत उम्मीदवार हल्के में कोई नहीं है। भजनलाल परिवार को अगर कोई हरा सकता है तो रानी देवी ही एक ऐसी उम्मीदवार है । जो इस परिवार की जीत पर विराम लगा सकती है। जिला पार्षद रहते हुए रानी देवी ने सैकड़ो विकास कार्य करवाए। समर्थको का दावा है कि बालसमंद गांव से शुरू हुई लीड आदमपुर के प्रत्येक गांव से बढ़ती चली जाएगी। रानी देवी के समर्थको ने कहा की रानी देवी एक जमीन से जुड़ी हुई नेत्री है। जनसमस्याओं का समाधान करवाने के लिए हमेशा लोगों के साथ खड़ी रहती है। हलके के प्रत्येक गांव में रानी देवी के हजारों वर्कर है। जो टिकट मिलने का इंतजार कर रहे हैं। रानी देवी ने कहा कि हल्के का विकास करवाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है। अगर पार्टी उन्हें मौका देती है।तो निश्चित तौर पर आदमपुर हलके में इस बार हाथ के निशान पर विजय प्राप्त होगी। और यह सीट कांग्रेस पार्टी की झोली में जाएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस ने जो संकल्प लिया है 6 हज़ार रुपए महीना बुढ़ापा पेंशन, 300 यूनिट बिजली फ्री , 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर , विश्वस्तरीय शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाएं मुफ्त, पुरानी पेंशन योजना लागू विकास और निवेश में फिर हरियाणा नंबर वन, किसानों का एमएसपी में सर्वाधिक भाव की गारंटी जैसे कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर महिला जिला अध्यक्ष संतोष जून, जिला उपाध्यक्ष सरोज श्योराण, हरिसिंह बरोड़ कोऑर्डिनेटर संविधान रक्षक राजस्थान प्रदेश मुकेश राहड़ वं हजारों की संख्या में महिला व पुरुषो ने भाग लिया।