कोटा में औदीच्य की 11वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण स्मरण, युवा नेता भँवर निशदराज ठाकर ने किया स्वागत
कोटा। स्मार्ट हलचल|हाड़ौती क्षेत्र में जनसंघ के संस्थापकों में से एक और राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री हरिकुमार औदीच्य की 11वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के कोटा आगमन पर युवा नेता भँवर निशदराज ठाकर और उनकी टीम ने स्वागत किया।
स्वर्गीय औदीच्य को श्रद्धांजलि देते हुए डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि वह जब भी कोटा आते थे तो पूर्व मंत्री हरिकुमार औदीच्य से मिलना उनका निश्चित रहता था। पूनिया ने उन्हें अटल बिहारी वाजपेयी के करीबी मित्र के रूप में याद करते हुए कहा कि औदीच्य जी का जीवन ईमानदारी और निष्ठा का पर्याय था। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को उनके जीवन और चरित्र से सीख लेनी चाहिए ताकि वे भी अपने कार्यों में इन्हीं मूल्यों को अपना सकें।
भँवर निशदराज ठाकर ने भी औदीच्य जी को अपनी सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सेवा भाव को याद किया। उन्होंने कहा, “जब सेवा भाव आपके हर कार्य का मूल होगा, तो सफलता खुद आपकी राह देखेगी।” ठाकर ने युवाओं को औदीच्य जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा के मार्ग पर चलने का संदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि हरिकुमार औदीच्य जी भैरों सिंह शेखावत के कार्यकाल में शिक्षा मंत्री रहे थे और उन्होंने शिक्षा विभाग में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए। कोटा और हाड़ौती में जनसंघ और भाजपा की नींव रखने में उनकी अहम भूमिका रही थी। उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया।