Former geologist and philanthropist Shyam Sundar Ameta
बड़ी खबर:
- पहल: फलासिया स्कूल में पूर्व भू-वैज्ञानिक श्याम सुन्दर आमेटा ने वितरित की सामग्री।
- राहत: सर्दी से बचाव के लिए जर्सी और जूते पाकर खुश हुए बच्चे।
- शिक्षा: प्राथमिक कक्षाओं के लिए खिलौने और लर्निंग मटीरियल भी भेंट किया।
स्मार्ट हलचल/फलासिया|राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फलासिया में शिक्षा और समाज सेवा का अनूठा संगम देखने को मिला। विद्यालय के भामाशाह और पूर्व भू-वैज्ञानिक श्री श्याम सुन्दर आमेटा ने अपनी नेकी की कमाई से स्कूली बच्चों की जरूरतों को पूरा कर एक मिसाल पेश की है।
बच्चों के चेहरों पर आई मुस्कान
कार्यक्रम में भामाशाह द्वारा छात्र-छात्राओं को जर्सी, जूते और प्राथमिक कक्षाओं के नन्हे-मुन्नों के लिए पाठ्य सहगामी क्रियाओं हेतु खिलौने वितरित किए गए। कड़कड़ाती ठंड से पहले जर्सी और जूते पाकर बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी।
संवाद और मार्गदर्शन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्याम सुन्दर आमेटा ने इस दौरान विद्यार्थियों की क्लास भी ली। उन्होंने बच्चों से सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के प्रश्न पूछे और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार आमेटा ने की और विशिष्ट अतिथि एसएमसी अध्यक्ष उदयलाल धाकड़ रहे।
आभार और उपस्थिति
संस्था प्रधान रामकुंवार धोबी ने भामाशाह का विद्यालय परिवार की ओर से आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने किया।
इस अवसर पर ये रहे मौजूद:
- ग्रामवासी: सुरेश आमेटा, महावीर प्रजापत
- स्टाफ: मांगीलाल धाकड़, विजेता धनवाल, मीनू बैरवा


