पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को लेकर पार्टी को आगे बढ़ाएंगे : डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज
जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन ने सौंपी हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी
जनता में बदलाव की इच्छा पैदा होती है तो पैसा कोई मायने नहीं रखता : जैन
नवप्रीत कौर
हरियाणा/ हिसार( )स्मार्ट हलचल/जनहित पार्टी का उद्देश्य शासन तंत्र में आने वाली गिरावट, भ्रष्टाचार को मिटाते हुए अच्छा शासन तंत्र देना है। जनता में बदलाव की इच्छा पैदा होती है तो पैसा कोई मायने नहीं रखता। इसलिए जनता को लगता है वास्तव में हमारे लिए कोई बदलाव के लिए आया है तो वह खुद ही चुनाव लडऩे लगती है। यह बात जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय जैन व राष्ट्रीय महामंत्री मनीष काले ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य एवं महर्षि दधिचि परमार्थ आश्रम ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. हर्ष मोहन भारद्वाज के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस अवसर पर जनहित पार्टी के वरिष्ठ नेता सुभाष हिन्दुस्तानी आदि मौजूद थे। उन्होंने कहा कि जनहित पार्टी का गठन आमजन को उनके हक दिलवाने के लिए गया है। उन्होंने कहा कि जनहित पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज को हरियाणा जनहित पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष बनाने की घोषणा करते हुए उम्मीद जताई की डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज हरियाणा में पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए पार्टी के लिए एक बड़ा प्लेटफार्म तैयार करेंगे।
इस मौके पर डॉ. हर्षमोहन भारद्वाज ने कहा कि जिस तरह हम अपनी जिम्मेदारी समझकर परिवार चलाते हैैं, उसी भांति पार्टी के लिए भी पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका जितना सामथ्र्य है उससे ज्यादा पार्टी को आगे ले जाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा में रहते हुए भी यही कहा था कि यदि पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वे अवश्य चुनाव लड़ेंगे और पार्टी किसी अन्य को टिकट देती है तो उसकी मदद करेंगे लेकिन पार्टी ने उनके साथ जो व्यवहार किया वह जगजाहिर है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनकी पूरी अनदेखी की। इतनी अनदेखी की कि उन्हें पन्ना प्रमुख तक की जिम्मेदारी देनी उचित नहीं समझी थी तो वे मायूस होकर घर बैैठ गए। कुलदीप बिश्नोई और दीपेन्द्र हुड्डा को अपने कार्यक्रम के बुलाने के सवाल पर डा. भारद्वाज ने किया कि पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई और सांसद दीपेन्द्र हुड्डा को उन्होंने महर्षि दधिचि कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था और उन्होंने उसमें भाग लिया था। यह कार्यक्रम धार्मिक और सामाजिक थे न कि राजनीति कार्यक्रम। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य आमजन की पीड़ा को समझना है। उन्होंने कहा कि राजनीति में चुनाव लडऩा जरूर है। हमने समाज सेवा के लिए जनहित पार्टी को चुना है। उन्होंने कहा कि वे सात्विक लोगों से चंदा लेंगे सात्विक लोगों को चुनाव लड़वाएंगे और सात्विक सदस्यों को पार्टी का सदस्य बनाएंगे। हमें सारे समाज को आगे बढ़ाना है। अंतिम व्यक्ति को आगे बढ़ाना है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय के विचारों को लेकर आगे बढ़ेंगे। अखंड भारत का हमारा सपना है और अखंड भारत का निर्माण जनहित पार्टी करेगी। भारत को परम वैभव तक पहुंचाएंगें और विश्व गुरू बनाएंगे।