ओम जैन
शंभूपुरा। स्मार्ट हलचल| चित्तौड़गढ़ विधानसभा में गरीब, शोषित, दलित, अल्पसंख्यको के मतदाओं के नाम कटवाने के लिए प्रशासनिक कर्मचारी को दबाव में लेकर वोटर लिस्ट में भारी धांधली को लेकर शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के तत्वाधान में पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कलेक्ट्री चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी के सामने धांधली कर सही मतदाता जिनके नाम काटे जा रहे अलग अलग क्षेत्र के वाशिंदों को सबूत के तौर पर पेश किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कहा कि पंचायत राज चुनाव एवं नगर परिषद चुनावों को देखते हुए विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के इशारे पर सही नामों को काटने की तैयारी को लेकर फर्जी आपत्तियां पेश की जा रही है उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राज आता जाता है 2 साल पूरे हो गए है आने वाले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी गलत कार्य करने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। जिसकी तीन पीढ़ी वोट दे रही है ऐसे परिवारों के नाम काटने की साजिश रची जा रही है जिसके पुख्ता सबूत मौजूद है ऐसे गलत काम करने वाले सही वोटों की चोरी करने वाले कर्मचारियों को नामजद किया जा रहा है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया वोट की ताकत दी लोकतंत्र पर प्रहार करने वाले षडयंत्रकर्ताओं के मंसूबे सफल नहीं होने देंगे, धरने में नाम कटने वाले परिवार के लोग भी मौजूद रहे और उन्होंने भी अपनी पीड़ा जाहिर की अन्य वक्ताओं ने भी धरने को संबोधित किया।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि धरने में वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, प्रदेश सचिव रणजीत लोठ, संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, पूर्व सभापति रमेशनाथ योगी, पूर्व उप सभापति कैलाश पंवार, बालमुकुंद मालीवाल, सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।


