Homeसीकरपूर्व मंत्री जयनारायण पूनिया को चौथी पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

पूर्व मंत्री जयनारायण पूनिया को चौथी पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि

( बजरंग आचार्य)

सादुलपुर।स्मार्ट हलचल|राजस्थान के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय जयनारायण पूनिया की चौथी पुण्य तिथि राजगढ़ स्थित उनके निवास पर सैकड़ों लोगों की भावभीनी उपस्थिति में मनाई गई। इस अवसर पर उनके ईमानदार, सत्यवादी और बेबाक व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया, जिसने उन्हें राजनीति में एक अलग पहचान दिलाई थी।
​दिवंगत नेता के मंत्री और विधायक के रूप में किए गए कार्यों को याद करते हुए वक्ताओं ने बताया कि जयनारायण पूनिया न केवल एक सफल वकील थे, बल्कि वे आडंबर और सामाजिक कुरीतियों के प्रबल विरोधी भी थे। वे शिक्षा में संस्कारों की बात किया करते थे और एक सच्चे समाज सुधारक के रूप में जाने जाते थे।
​विशेष उल्लेख: उनके पीडब्ल्यूडी मंत्री के कार्यकाल को आज भी ईमानदारी का कार्यकाल कहा जाता है। वे सिद्धांतवादी और बड़ी सोच रखने वाले राजनेता थे।
​आज उनके आवास पर प्रो. दिलीप पूनिया, जोगेंद्र झाझड़िया, विमल पूनिया, डॉ.कौशल पूनिया, एडवोकेट वीरेंद्र पूनिया, पूर्व उपजिला प्रमुख सुरेन्द्र स्वामी, बैंक चेयरमैन व पार्षद राहुल पारीक, हैदर अली, महावीर पूनिया,नीलम पूनिया, ओबीसी मोर्चा के सांवरमल स्वामी, नगर मण्डल अध्यक्ष गोपाल शर्मा सहित सैंकड़ों गणमान्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ली।
​इससे पहले, प्रातः घर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। साथ ही, उनकी आत्मिक शांति के लिए आवारा गोवंश को हरा चारा और गुड़ खिलाया गया, जो उनके लोक कल्याणकारी विचारों को दर्शाता है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES