Homeजोधपुरपूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया का लोकसभा की तैयारी के लिए कार्यकर्ता...

पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया का लोकसभा की तैयारी के लिए कार्यकर्ता संबोधन

Former Minister Pramod Jain Bhaya

महावीर मूंडली
स्मार्ट हलचल/मांगरोल नागर मांगरोल के शिवम मैरिज गार्डन मऊ रोड पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आगामी लोकसभा चुनाव हेतु 1 मिनट का आयोजन 12 झालावाड़ लोकसभा के कोऑर्डिनेटर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भैया के मुख्य सानिध्य में संपन्न हुई और अध्यक्षता बारा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामचरण मीणा ने की स्थिति के रूप में बारां अटरू विधायक पानाचंद मेघवाल प्रदेश सचिव हंसराज मीणा नगर पालिका अध्यक्ष कौशल सुमन दिनेश सुमन ब्लॉक अध्यक्ष रामस्वरूप बैरवा नगर अध्यक्ष डॉक्टर एम आई खान नगर मंडल अध्यक्ष महावीर पांचाल प्रवीण शर्मा, हरिओम शर्मा, संदीप शर्मा, नगर मंडल बमोरी कला जसराज नगर शीश वाले मंडल अध्यक्ष लालचंद मीणा मंडल अध्यक्ष कोशल चौधरी जिला उपाध्यक्ष मनोज नागर रिझिया किशनगंज प्रभारी सोहनलाल चौरसिया पूर्व अध्यक्ष नाहिदा बेगम हाजी रफीक राजेंद्र सुमन छोटू लाल जी सुमन घासी लाल जी बेरवा सब लाल जी बेरवा राम प्रसाद जी बेरवा लक्ष्मी शंकर नागर भवानी शंकर नागर इंद्र राज नागर रामचरण नागर रूपनारायण नागर रामहेत गुर्जर सीताराम जी मीणा प्रवीण शर्मा रामेश्वर मीणा कुंडला संदीप शर्मा जीतू पाराशर हरिओम शर्मा रामस्वरूप मीणा राधाकृष्णन मीणा बालू राम मीणा कृष्ण मुरारी मीणा असगर अली अख्तर हुसैन बख्तावर सोहेल खान रानी यादव लक्ष्मी रावल सुरेश मीणा नरेश मीणा राम प्रसाद मीणा जगदीश मीणा गजानंद जी रेगर गोपी लाल सुमन मोजूद रहे बारां- झालावाड़ लोकसभा नेता पूर्व केबिनेट मंत्री माननीय *श्री प्रमोद जैन भाया आगामी लोकसभा के चुनावों मेकांग्रेस के पक्ष मे अधिक से अधिक मतदान कराने की बात कही और सन 1989 के बाद से कांग्रेस सांसद नहीं बना हैं और इस बार हमको बदलाव लेकर आना हैं अधिक संख्या मे वोटर के नाम जुड़वाने का कार्ये किया जाए बूथ लेवल से लेकर सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझें भाया ने आग्रह किया जो जो भूल विधानसभा में हुई है वह लोकसभा में नहीं दौराहे मददाता को जागरूक करने का आव्हान किया

dharti putra
dharti putra
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
dhartiputra
logo
RELATED ARTICLES