रामप्रसाद माली
गंगापुर|स्मार्ट हलचल|पूर्व विधायिका गायत्री देवी त्रिवेदी के जन्मदिन दिवस पर आज गंगापुर राजकीय अस्पताल में रोगियों को फल और बिस्किट वितरित किए गए विधायक पुत्र रणदीप त्रिवेदी जयदीप त्रिवेदी और अनेक कार्यकर्ताओं ने मरीज को फल और बिस्किट बाटे रोगियों से स्वास्थ्य और चिकित्सा संबंधी बातचीत की फल वितरण करने वालों में कांग्रेस नगर अध्यक्ष धीरज चंदेल नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश तेली नगर पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत पार्षद प्रहलाद सुथार हरीश क्षेत्रीय विनायक शर्मा और भगवती लाल अजमेरा मोंटी शर्मा विकास शर्मा मुकेश गुर्जर युसूफ छिपा अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे