Homeराजस्थानजयपुरपूर्व विधायक की शव यात्रा निकालकर सौंपा ज्ञापन

पूर्व विधायक की शव यात्रा निकालकर सौंपा ज्ञापन

नीरज मीणा

महवा‌।स्मार्ट हलचल/ राजस्थान के महवा से पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से मानहानि, मानसिक उत्पीड़न, दबावपूर्ण शोषण तथा झूठी शिकायतों द्वारा वैधानिक व्यवसायिक गतिविधियों में बाधा उत्पन्न करने को लेकर सामाजिक, व्यापारिक संगठन के द्वारा शव यात्रा निकालकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया।
जानकारी के अनुसार महवा के सामाजिक व व्यापारिक संगठन द्वारा पूर्व विधायक की कस्बे के मंडावर रोड, मुख्य बाजार होते हुए हिंडौन तिराहे तक शव यात्रा निकालकर उसका दहन किया गया। इस दौरान उन्होंने उपखंड अधिकारी मनीषा रेशम को ज्ञापन सोपा है।
ज्ञापन में उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला द्वारा निरंतर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का दुरूपयोग करते हुए क्षेत्र के सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों से जुड़े प्रतिष्ठित नागरिकों, व्यापारियों, दुकानदारों, उद्योगपतियों एवं व्यवसायिक संस्थानों के विरुद्ध बिना किसी सक्षम प्राधिकरण अथवा न्यायिक निर्णय के सार्वजनिक रूप से आपत्तिजनक, आरोपात्मक एवं भ्रामक टिप्पणियां की जा रही हैं।
यह कृत्य भारतीय विधि के अंतर्गत मानहानि, मानसिक उत्पीड़न एवं सामाजिक छवि को क्षति पहुंचाने की श्रेणी में आते हैं। इसके अतिरिक्त, पूर्व विधायक द्वारा व्यक्तिगत दुर्भावना एवं दबावपूर्ण मानसिकता के तहत संबंधित व्यक्तियों एवं संस्थानों के विरुद्ध विभिन्न विभागों में निराधार, असत्य एवं दुर्भावनापूर्ण शिकायतें प्रस्तुत करवाई जा रही हैं।
इन शिकायतों के माध्यम से उनके वैधानिक व्यापार, उद्योग एवं व्यवसायिक गतिविधियों में अनावश्यक हस्तक्षेप, जांच एवं कार्यवाही करवाई जा रही है। जिससे संबंधित व्यक्तियों को मानसिक, सामाजिक एवं आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं सामाजिक संतुलन प्रभावित होने की आशंका उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से की जा रही कथित मानहानिकारक, उत्पीड़नात्मक एवं दबावपूर्ण गतिविधियों की निष्पक्ष एवं उच्चस्तरीय जांच करवाई जाने की मांग की है।
इस दौरान थाना पुलिस का जप्ता तैनात रहा। इस मौके पर हरिओम केसरी, हरदयाल मीणा, नटवर ठेकड़ा, गुड्डा ठेकड़ा, जीतू भापुर, फोटो एम एच सीए व सीबी, महवा में पूर्व विधायक की शव यात्रा निकालते हुए तथा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देते हुए।

पूर्व विधायक ओमप्रकाश हुडला का बयान
इस यात्रा को देख कर पूर्व विधायक बोला कि सब यात्रा ऊसकी निकालते है जो राजनीति में मजबूत होता है पूर्व विधायक ने यात्रा को खारिज करते हुए कहा कि यह यात्रा भूमाफिया और राजनीतिक विरोधियों ने निकाली।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES