* पत्रकार हरिप्रसाद शर्मा ने भी किया सम्मान
(हरिप्रसाद शर्मा)
स्मार्ट हलचल/पुष्कर / अजमेर/ श्रीमद्भागवत के मर्मज्ञ कथावाचक श्रीमन्माध्वगौडेश्वर वैष्णवाचार्य पुण्डरीक गोस्वामी की पधारामनी शुक्रवार की देर रात सत्य- सदन, बड़ा गवाड़ी में सैकड़ों अनुयायियों के साथ हुई ।यह जानकारी देते हुए ओमप्रकाश शर्मा, पंडित मधुसूदन शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को श्रीमन्माध्वगौडेश्वर वैष्णवाचार्य पुण्डरीक गोस्वामी को पधारामनी पर सत्य सदन पहुँचने पर पुष्प वर्षा से महिलाओं पुरूषों व बच्चों ने भव्य स्वागत किया ।
उन्हें बड़ा गवाडा चौक से पुष्पों की चादर बिछा कर लाया गया। घर में प्रवेश से पूर्व दरवाज़े पर ओमप्रकाश शर्मा ने स्वागत किया , राजीवलोचन शर्मा ने पुण्डरीक का माल्यार्पण कर स्वागत किया । पुण्डरीक महाराज घर के मंदिर के भगवान के दर्शन किए । घर के प्रांगण में गोस्वामी जी को बिठाया गया । जहां पर पूर्व पालिका अध्यक्ष जनार्दन शर्मा श्रीमती सूरज देवी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । गोस्वामी ने उनको भगवान का अर्पणा ओढ़ाकर कर सम्मान किया ।
गोस्वामी के अनुयायी राजीवलोचन शर्मा श्रीमती शेफाली व केशव ने उनके चरण धोकर , कपड़े में केसर के चरण कमल लिए । पत्रकार हरिप्रसाद शर्मा ने भ महाराज का माला पहनाकर कर सम्मान किया ।
गोस्वामी ने उपस्थित भक्तों को प्रसाद भी लुटाया। श्रीमती प्रेमलता शर्मा ने उनको शाल ओढ़ाकर स्वागत किया । फिर बारी बारी से सभी ने गोस्वामी जी का शिक्षाविद श्रीमती हरिइच्छा पाराशर, अर्चना शर्मा, गुड्डी पाराशर, यश पाराशर आदि ने भी स्वागत किया ।