काछोला 16 अक्टूबर-स्मार्ट हलचल /पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद की जयन्ति पर गणित व विज्ञान विषय पर आधारित मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन क्षेत्र के स्कूलों सहित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धामनिया में हमारे वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाद की जयन्ति पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें छात्र-छात्राओं ने गणित एवं विज्ञान के मॉडल बनाकर उनकी प्रदर्शनी लगाई ।उनके जीवन चरित्र पर छात्र-छात्राओं को विभिन्न घटनाओं के संदर्भ में जानकारी दी गई ।प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी मीणा ने कहा कि महापुरुषों की जयन्ति मनाने के पीछे उनके आदर्शों एवं जीवन मूल्यों को विद्यार्थी अपने जीवन में उतारे यह महत्वपूर्ण है उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति के जीवन पर परिचय देते हुए उनके बारे में विभिन्न जानकारियां प्रदान की।ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम को जिन्हें भारत के “मिसाइल मैन” और “जनता के राष्ट्रपति” के रूप में भी जाना जाता है । उन्होंने भारत के ग्यारहवें राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया।
अब्दुल कलाम का जीवन और योगदान भारत के लिए अत्यधिक प्रेरणादायक है। उन्होंने भारत के नागरिक अंतरिक्ष कार्यक्रम और सैन्य मिसाइल विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उनकी वैज्ञानिक और तकनीकी उपलब्धियों के लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया ।
छात्र-छात्राओं में उनका जन्मदिन विद्यार्थी दिवस के रूप में बनाकर विभिन्न जानकारियां प्राप्त की।