Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों-कर्मचारियों को दिलाई सुशासन की शपथ
बारां, 25 दिसंबर। स्मार्ट हलचल|पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर गुरुवार को मिनी सचिवालय सभागार में सुशासन दिवस मनाया गया। जिला कलक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर, एसपी अभिषेक अंदासु, एडीएम भंवरलाल जनागल, सीईओ राजवीर सिंह चौधरी, एडी जनसम्पर्क योगेन्द्र शर्मा, महिला बाल विकास सहायक निदेशक दुर्गाशंकर मीणा सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रदेश में सुशासन के उच्चतम मापदंडों को स्थापित करने के लिए, शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन-कल्याण केन्द्रित और जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने एवं प्रदेश के नागरिकों के जीवनस्तर में सुधार लाने के लक्ष्य को पाने के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वाजपेयी के जीवन और उनके उल्लेखनीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके आदर्श और सिद्धांत हमें प्रेरित करते हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES