● देश के लिए अपूरणीय क्षति के साथ एक युग पुरुष को खो दिया
सांसद बेनीवाल ने एआईसीसी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी
नई दिल्ली: स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई दिल्ली में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि कर उनके निधन पर दु:ख जताया।
सांसद बेनीवाल कहा मनमोहन सिंह ने न केवल भारत के एक प्रखर अर्थशास्त्री और नीतिशास्त्र के जनक थे बल्कि वे देश के विकास में अपने अद्वितीय योगदान के लिए हमेशा याद किए जाएंगे। जिन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को बदला, देश के गरीब और मध्यम वर्ग की जिंदगी को सुनहरा किया, किसान के लिए उचित मुआवजा कानून लाने के साथ 72 हजार करोड़ की कर्ज माफी कर किसानों को राहत दी, जब देश आर्थिक संकट से जूझ रहा था, तब मनमोहन सिंह ने देश को विकट हालातों और आर्थिक संकट से अपनी सूझबूझ और अर्थशास्त्र ज्ञान व नीतिशास्त्र से उभारकर देश का गिरवी सोना वापस लाकर देश को दुनिया में नई पहचान दिलाई।
डॉ मनमोहन सिंह ने देश की प्रगति पथ और विकास की गति प्रदान करने के लिए ऐतिहासिक कार्य किए जिनमें आर्थिक एवं सामाजिक सुधार के लिए मनरेगा को लागू कर गरीब की जिंदगी को बदला जिससे गांवों में रोजगार मिला तो पलायन की समस्या का समाधान और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली, भोजन का अधिकार से गरीबों को रियायती दर पर भोजन उपलब्ध कराकर भूखमरी की समस्या को कम किया, सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून से प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चितता प्रदान की, आधार कार्ड से डिजिटल पहचान और योजनाओं की डिलीवरी में सुधार लाया।
विकास और आधारभूत संरचना में राजस्थान के थार क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र को विशेष तरजीह देकर आर्थिक प्रगति की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए देश के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पचपदरा रिफाइनरी दी और बाड़मेर में तेल उत्पादन की शुरूआत कर 2009 में स्थानीय क्षेत्र को रोजगार व विकास के साथ देश की प्रगति की पहली बूंद दी, विद्युतीकरण से देश के एक लाख से अधिक गांवों और पांच करोड़ घरों को बिजली से जोड़ा जिससे सीमांत क्षेत्र के ढाणियों में उजाला हुआ, ग्रामीण सड़कों का निर्माण की योजना के अंतर्गत पांच लाख किलोमीटर से अधिक सड़कों का निर्माण कर गांवों को जोड़ा जिससे दूरदराज गांव और ढाणियों को सुगम रास्ते की सुविधा मिल पाई।
अंतरिक्ष और विज्ञान के क्षेत्र में मंगलयान और चंद्रयान भारत को अंतरिक्ष अनुसंधान में वैश्विक पहचान दिलाई, परमाणु ऊर्जा में उन्नत तकनीक से ऊर्जा उत्पादन में विभिन्न उपक्रमों और माध्यमों से सुधार किया। तथा युवाओं को स्किल डेवलपमेंट मिशन के तहत युवाओं को कुशल बनाकर रोजगार के अवसर बढ़ाए, डिजिटल भारत की नींव को गति देकर डिजिटल क्रांति से NEFT, IMPS और DBT जैसी डिजिटल प्रणालियों का कार्यान्वयन किया। उनके देश को समर्पित योगदान से प्रमुख उपलब्धियां प्राप्त की जिनमें एफडीआई को बढावा, अर्थव्यवस्था तीन गुना, उद्योग बढाकर माल निर्यात पांच गुना पहुंचाया, विदेशी मुद्रा भंडार वृद्धि कर वैश्विक पहचान दिलाई, गरीबों को मुफ्त LPG सिलेंडर दिए।
डॉ.मनमोहन सिंह का योगदान भारत की आर्थिक और सामाजिक प्रगति के लिए मील का पत्थर है। उन्होंने अपने कार्यकाल में न केवल भारत की वैश्विक छवि को सुदृढ़ किया, बल्कि आमजन के जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाया। देश उनके अद्वितीय योगदान के लिए युगों युग सदा कृतज्ञ रहेगा।