पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई
बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई
(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/अजमेर/स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर में आधुनिक भारत के निर्माता, भारतीय सूचना क्रांति के जनक, पंचायतीराज सशक्तिकरण के सूत्रधार एवं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुष्कर द्वारा पुष्कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय जोशी ने नेतृत्व में बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई।
इस अवसर पर स्वर्गीय राजीव गांधी जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और माल्यार्पण किया उनके द्वारा देश के विकास मे किए गए उनके योगदान को याद किया गया।।
इस मौक़े पर दौरान दामोदर मुखिया, बाबूलाल दग्दी, बैद्यनाथ पाराशर, जगदीश कुर्डिया,शरद वैष्णव,गोपाल तिलानिया, मधुसूदन पाराशर आलोक भारद्वाज,भागचंद दग्दी,रविंद्र नागौरा, जितेंद्र गहलोत, राजकुमार पाराशर प्रेमप्रकाश बाकोलिया, रविशंकर धौलपुरिया, चंपालाल धानका, विलायत अली, शैतान सांखला विकास मुखिया आदि मौजूद थे।