बारां जिले के स्थापना दिवस पर विवेकानंद सर्किल पर किया माल्यार्पण
स्मार्ट हलचल/हरनावदाशाहजी कस्बे मे बारां जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर विवेकानंद सर्किल विधुत सज्जा की गई। प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान उपसरपंच संजय पारेता, दिनेश सनाड्य, माणकचंद लववंशी, गिर्राज प्रजापति, विनोद कारपेंटर, पवन मेवाड़ा, यशवंत सिंह सोनगरा, छीतरलाल जांगिड़ तथा धनराज कुशवाह समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।