बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल/छोटीसादड़ी भारत विकास परिषद शाखा छोटी सादड़ी के द्वारा भारत विकास परिषद के 63 वे स्थापना दिवस के अवसर पर निंबाहेड़ा रोड स्थित बालाजी मंदिर में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नीम के पौधे लगाए गए कार्यक्रम में अमृत लाल बन्डी ने प्रकृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु प्रकाश डाला एवं परिषद की कार्य प्रणाली पर प्रकाश डाला एवं जिला समन्वयक प्रकाश कुमावत ने कहा कि पेड़ पौधे मानव का जीवन है इन्हें सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है एवं पेड़ पौधों को नष्ट करने से पूरा वातावरण दूषित होता है अतः हमें अधिक से अधिक संख्या में पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध कर स्वस्थ एवं शुद्ध मन से कार्य करने की आवश्यकता है।शाखा अध्यक्ष अनिल बंबोरिया ने इन पंक्तियों से अपनी बात रखी तुलसी वृक्ष न जानिए गाय न जानिए ढोर माता-पिता मनुष्य न जानिए यह तीनों नंदकिशोर और सनातन संस्कृति का महत्व बताते हुए इन की सेवा करने का संकल्प लिया इस अवसर पर कांति लाल मुरडीया,सुरेश जिंदल, विमल वया,प्रमोद कोठारी,रवि राव सावंत,दीपक राव मराठा,रमेश पारीक,छगन उपाध्याय,अनिल चौहान,प्रवीण शर्मा,प्रवीण गर्ग,पंकज मुरडीया, लक्ष्मी नारायण तेली ,राजमल राठौर आदि परिषद के सदस्य उपस्थित रहे।