सरकारी स्कूल की 6 बालिकाओं को प्रोत्साहन के लिए दिए हवाई टिकट
(मदन मोहन गर्ग)
गंगापुर सिटी।स्मार्ट हलचल/गुरुवार 1 अगस्त को लायंस क्लब गरिमा का स्थापना दिवस एवं चार्टर नाइट कार्यक्रम का सभी अतिथियों के द्वारा गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रचलन कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।
कार्यक्रम अध्यक्ष एमजेएफ लायन डॉक्टर आशीष कुमार शर्मा द्वारा कार्यक्रम प्रारंभ की घोषणा के साथ लायन सपना सचिन बंसल द्वारा ध्वज वंदना एवं विश्व शांति हेतु मोन रखा गया। राष्ट्रगान कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई की।मंच संचालन लायन मनीष सागवान एवं लायन कृष्ण कुमार गोयल द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि एमजेएफ प्रांतपाल लायन सुनील अरोड़ा रहे एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रांतपाल लायन अशोक ठाकुर ,सहायक प्रांतपाल लायन रामकुमार गुप्ता, लियो प्रांतपाल अमन गुप्ता, प्रांतपाल द्वितीय डॉक्टर आशुतोष वशिष्ठ, रीजन चेयरमैन डॉक्टर आशीष शर्मा ,चार्टर अध्यक्ष लायन सौरभ बरडिया ,जॉन चेयरपर्सन लायन रीना पल्लीवाल का नवीन कार्यकारिणी अध्यक्ष लायन पंकज मंगलम , सचिव लायन ओम अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष लायन सोमव्रत अग्रवाल द्वारा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गया ।
मुख्य वक्ता एवं शपथ विधि अधिकारी पूर्व प्रांतपाल लायन अशोक ठाकुर ने अपने उद्बोधन के साथ नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर मंचासीन कराया।
चार्टर अध्यक्ष लायन सौरभ बरडिया एवं रीजन सेक्रेटरी लायन मुकेश राजाराम मीणा ने गत वर्षो में क्लब द्वारा किए गए सामाजिक सरोकारों के बारे में बताया की क्लब ने मैं अब तक 6000 से ज्यादा नेत्र लैंस प्रत्यारोपण करके करवाकर मरीजों को लाभ पहुंचाया है।इसी कड़ी में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य पूरणमल द्वारा स्कूल की बालिकाओं के लिए क्लब द्वारा समय-समय पर किए गए अच्छे कार्यों के लिए क्लब की सराहना की ।
गत वर्ष क्लब द्वारा सीनियर में 75% से अधिक अंक लाने वाली बालिकाओं के लिए हवाई यात्रा की घोषणा की गई थी। जिससे बालिकाएं प्रोत्साहित होकर छह बालिकाओं ने 75% से अधिक अंक प्राप्त किया ।प्रोत्साहन रूप में लायंस क्लब गरिमा द्वारा प्रांत पाल महोदय सुनील अरोड़ा जी के हाथों से बालिकाओं को विद्यालय स्टाफ के साथ हवाई यात्रा टिकट दिए गए।
लायंस क्लब गरिमा की नवीन कार्यकारिणी के साथ लियो क्लब गंगापुर सिटी की कार्यकारिणी का भी अतिथियों द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। उपस्थित गंगापुर सिटी की लायंस क्लब गंगापुर सिटी के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ,सचिव धीरज गुप्ता, कोषाध्यक्ष निर्मल अमर गढ़िया ,लायंस क्लब गोल्ड के सचिव धर्मेंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्याम सुंदर सोनी ,लायंस क्लब सार्थक के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन गुप्ता ,सचिन आनंद गोयल, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ,लायंस क्लब दिशा के अध्यक्ष आलोक मालधानी ,सचिन वैभव दुबे, अपना घर सेवा समिति से अध्यक्ष रमेश पट्टी वाले एवं शिव नारायण गोयल ,हेमंत शर्मा कुहू स्कूल,ओमप्रकाश धर्म कांटा एवं अन्य संस्थाओं से आए हुए अतिथियों का कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल डंगायच ,लायन आलोक गुप्ता, लायन शशिकांत शुक्ला एवं क्लब सदस्य लायन मयंक अग्रवाल,लायन विनोद खंडेलवाल, लायन विमल अग्रवाल,लायन अंकुश गुप्ता लायन अमित गुप्ता लायन अमित गोयल, लायन हनुमान,लायन वीरेंद्र आर्य, लायन वासुदेव बंसल,मनीष गोयल के द्वारा सम्मान किया गया।क्लब सचिव लायन ओम अग्रवाल द्वारा मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों को एवं सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया गया।