पावटा, स्मार्ट हलचल/विराटनगर विधायक कुलदीप धनकड़ ने शनिवार को नगरपालिका पावटा- प्रागपुरा के कस्बा पावटा के हीरामल जी की बगीची के सामने प्रस्तावित सार्वजनिक पार्क का शिलान्यास करते हुए नगरपालिका क्षेत्र के 50 से अधिक सडक निर्माण एवं नाली निर्माण कार्यो सहित अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास किया। इस दौरान नगरपालिका क्षेत्र में जगह- जगह विधायक धनकड़ का भव्य स्वागत किया गया। पावटा कस्बे के गणेश मन्दिर के सामने विधायक कुलदीप धनकड़ ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास को लेकर हर समय संकल्पबद्ध हूँ।विधायक आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की जनता से जो वादे किये थे। आज उन सभी कार्यो का शिलान्यास हम कर रहे हैं और आगे भी जनता मुझे जो आदेश करेगी मै वे सभी कार्य पूर्ण करने का प्रयास करूँगा। क्षेत्र के विकास के लिए कभी किसी चीज की कहीं कोई कमी नही आने दी जायेगी। इस दौरान शिलान्यास कार्यक्रम विधायक धनकड़ के साथ पावटा उपखंड अधिकारी कपिल कुमार उपाध्याय, नगरपालिका अधिशासी अधिकारी फतेहचन्द मीणा, प्रधान प्रतिनिधि जगन चौधरी, पूर्व प्रधान रेखा मीणा,निर्मल पंसारी,भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश बदलीवाल, नरपत सिंह शेखावत, गिरिराज ओला, श्रीकांत मिश्रा, हितेन्द्र लाटा, बद्री प्रसाद चौहान, पुष्कर बंसल, शीशराम जाट, मनोज प्रधान, सी ए कृष्ण कुमार सैनी, विरेन्द्र राठी, कांशीराम लम्बोरा, जगदीश ओला सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।