नीरज मीणा
मंडावर।स्मार्ट हलचल/ यहां उपखंड क्षेत्र में सोमवार को महवा विधायक राजेंद्र मीणा ने विकास की बड़ी सौगात देते हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया।महवा विधायक राजेन्द्र मीना ने आमजन की राह को सुगम बनाने के उद्देश्य से गांधी सर्किल से ट्रक यूनियन तक एक करोड रुपए की सीसी सड़क एवं ट्रक यूनियन मंडावर पर NH 921 से दौसा कुंडल बांदीकुई, मंडावर, कठूमर तक 3 करोड़ 50 लाख रुपए की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।उसके बाद डाक बंगला परिसर में उपखंड प्रशासन की मौजूदगी में नगरपालिका क्षेत्र में पाँच करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों का शुभारंभ किया गया।इस दौरान स्थानीय लोगों ने सफाई, सड़क और नाले के फेरो कवर बदलने जैसी समस्याएं रखीं, जिन पर विधायक ने नगरपालिका ईओ को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।वही छात्र नेता महेंद्र खड़ोडिया ने विधायक राजेंद्र मीणा से टीकाराम पालीवाल राजकीय महाविद्यालय मंडावर में लड़कियों की सुरक्षा के लिए पुलिस गश्त लगवाने का निवेदन किया।जिसके बाद विधायक मीणा ने तुरंत पुलिस से कॉलेज के समय पुलिस गश्त लगवाने के निर्देश दिए।वही डाक बंगले में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सड़को के निर्माण से यातायात संचालन में सुगमता तथा क्षेत्रवासियों के बहुमूल्य समय की भी बचत होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि शुरू में विकास कार्य की गति धीमी रही लेकिन अब पूरे कस्बे में तेज रफ्तार से विकास होगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि सभी मुख्य मार्गों पर करीब सवा करोड़ रुपये की लागत से ऑक्टागोनल पोल्स पर आधारित अत्याधुनिक लाइटें लगेंगी और गोमती एक्सप्रेस के ठहराव पर भी जल्द सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है।इसी दौरान संवेदकों ने पूर्व कार्यों के बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया जिस पर विधायक ने ईओ को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए।इस अवसर पर मंडावर उपखंड अधिकारी अमित वर्मा, कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी प्रकाश चंद्र मीणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कुलदीप सिंह राजपूत,मंडल महामंत्री सोनू वशिष्ठ, पूर्व सरपंच अमरचंद बागड़ी,लल्लू सरपंच,नेमीचंद सैनी,रामगोपाल मीणा,सोहनलाल सैनी, भोला बागड़ी, मनीष जोशी डीलर, रिंदली सरपंच नेमीचंद पहाड़िया,रोशन टहलडी,कृष्ण मोहन,रोहिताश बागड़ी सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता एवं अनेक विभागीय अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।


