बानसूर । स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत चतरपुरा के ग्राम बासनरबद से राजपुरा सिख की ओर सी. सी. सडक का सरपंच नीरज कुमार तौणगरिया ने शिलान्यास किया।इस अवसर पर सरपंच तौणगरिया ने कहा कि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों की कमी नहीं आनें देंगे। इस मौके पर पूर्व सरपंच भागीरथ सिंह शेखावत, भवानी सिंह पंच, महेंद्र सैनी पंच, पूर्ण प्रजापत पंच, शेरसिंह पंच, राजू सिंह, नरेश सैनी, पप्पु राम सैनी, अशोक सैनी, बूलाराम सैनी, मदनलाल सैनी,रामकरण सैनी, दिनेश सैनी, घनश्याम सैनी, बनवारी सैनी व गोपाल सिंह सहित ग्रामीण मौजूद रहें।