बीगोद@स्मार्ट हलचल/ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस सड़क का शिलान्यास किया उस सड़क पर अभी तक धूल उड़ रही है।उपखंड के सरणा से लोडियाना गांव तक की सवा करोड़ की सड़क का वर्चुअल शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गत वर्ष सितंबर महीने में किया था।
सड़क निर्माण की तिथि भी नवंबर महीने में ही खत्म हो गई। फिर भी सड़क पर धूल उड़ रही है।
डीएमएफटी योजना के तहत
सरणा से लोडियाना गांव तक की सवा करोड़ सड़क का निर्माण गत वर्ष जुलाई में शुरू हुआ था। सड़क निर्माण का काम गत वर्ष नवंबर में पूरा करना था परंतु सड़क का काम अभी तक पूरा नही हुआ।
ग्रामीणों ने बताया की सड़क पर कुछ जगह गिट्टी डाल दी गई और सड़क पर धूल उड़ रही।
सड़क निर्माण की समय सीमा भी समाप्त हो गई।
सार्वजनिक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते अधूरे सड़क निर्माण से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड रहा है।
सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा संवेदक के खिलाफ कार्रवाई भी नही की गई जिससे संवेदक द्वारा मनमर्जी की जा रही है।
पूर्व सीएम ने किया था शिलान्यास
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने
वर्चुअल शिलान्यास गत वर्ष सितंबर महीने में किया था। पूर्व सीएम के शिलान्यास किए गए सवा करोड़ सड़क की दुर्दशा देख कर राहगीर भी हैरान है।
इनका कहना है
सड़क निर्माण में संवेदक की लापवाही नजर आई है।
संवेदक के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्यवाई की जाएगी और सड़क निर्माण को पूरा किया जाएगा।
रायसिंह मीणा, सहायक अभियंता, पीडब्लयूडी, मांडलगढ़