रणवीर सिंह चौहान
2.38 लाख रुपए नकदी व 6 लाख रुपए का हिसाब किताब जप्त किया ।
स्मार्ट हलचल/भवानीमंडी|पुलिस से बचने के लिए सटोरिये नई-नई तरकीब अपनाते हैं । कार में जुआ-सटटा खेलते हुए शनिवार को 05 सटोरियो को गिरफ्तार किया गया। सटोरियो के पास से जुआ-सटटा की राशि 2 लाख 37 हजार 400 रूपये नकद किये जप्त किये तथा सटोरियो के पास से जुआ-सटटा राशी का 06 लाख रूपये करीबन का हिसाब-किताब भी जप्त किया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार ने बताया कि वर्तमान में जुआ-सटटा का कारोबार चोरी छिपे में चल रहा है जिनके विरूद्ध प्रभावी कानुनी कार्यवाही हेतु सभी थानाधिकारीयो को थाना स्तर पर टीम गठित कर कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चला रखा है। जिसके अन्तर्गत पुलिस थाना भवानीमंडी द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया ।
थानाधिकारी रमेशचंद मीणा ने बताया कि गठित टीम के भोलाराम हैड कानि 513 ने मय जाप्ता द्वारा गणेश बाग कोलोनी पचपहाड में एक कार रजि नंबर आरजे 20 सीसी 0095 के अंदर रात्रि में चोरी छिपे जुआ-सटटा खेलते हुए 05 सटोरियो को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे सें जुआ-सटटा राशी 2 लाख 37 हजार 400 रूपये जप्त करते हुये जुआ-सटटा खेलने में प्रयुक्त 04 मोबाईल फोन एवं एक कार को जप्त किया गया। सटोरियो के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया ।
पुलिस की पकड़ से बचने के लिए कार में चलाते हैं जुआ सट्टा ।
पुलिस से बचने के लिए सटोरिये कार का इस्तेमाल करते हैं । ताकि पुलिस जगह विशेष पर छापा नहीं डाल सके , कार को जंगल में या कहीं भी फार्म हाउस पर खड़ी कर देते हैं ।दो-तीन घंटे से ज्यादा कार को कहीं खड़ी नहीं रखते हैं । पुलिस ने शनिवार को इन पांच सटोरियों को मध्यप्रदेश राजस्थान बोर्डर के पास कार में बेठकर रात्री के समय सुनसान जगह से गिरफ्तार किया ।
गिरफ्तार आरोपीगणः-
01. मोहम्मद अली पुत्र श्री मोहम्मद युसुफ जाति मुसलमान उम्र 23 साल निवासी अमर कोलोनी नीमच पुलिस थाना बघाना जिला नीमच मध्यप्रदेश
02 हिमांशु पुत्र श्री संतराम जाति जाट उम्र 27 साल निवासी बाग पिपलीया पुलिस थाना बघाना जिला नीमच मध्यप्रदेश
03 नितिन शर्मा पुत्र श्री बाबुलाल जाति ब्राहामण उम्र 25 साल निवासी अमर कोलोनी नीमच पुलिस थाना बघाना जिला नीमच मध्यप्रदेश
04 लक्की कोटिया पुत्र श्री रोहित कोटिया जाति धोबी उम्र 20 साल निवासी शक्ति नगर नीमच पुलिस थाना बघाना जिला नीमच मध्यप्रदेश
05 बादल वर्मा पुत्र बाबुलाल जाति मेघवाल उम्र 23 साल निवासी इंद्रा कोलोनी पचपहाड थाना भवानीमंडी


