Homeभरतपुरसुनेल से जौनपुर चौराहे तक फोरलेन की तर्ज पर सड़क चौडीकारण की...

सुनेल से जौनपुर चौराहे तक फोरलेन की तर्ज पर सड़क चौडीकारण की मांग उठी। इस मार्ग पर कई लोगो की हो चुकी है मौत जिससे यह एक्सीडेंटल जोन भी है

धनराज भंडारी
सुनेल 17 अप्रैल।
स्मार्ट हलचल|सुनेल में नए सेटेलाइट अस्पताल के लिये पिड़ावा मार्ग पर खेल संकुल की करीब 15 बीघा भूमि आवंटन होने के साथ ही अब सुनेल से जौनपुर चौराहे तक फोरलेन की तर्ज पर सड़क चौडीकारण की मांग उठने लगी है। गौरतलब है कि सुनेल में नए सैटेलाइट अस्पताल के लिए खेल संकुल की 15 बीघा आवंटन हो गई है जिससे अब इस मार्ग पर यातायात बढ़ने की संभावना है। इस मार्ग से इंदौर व उज्जैन जैसे बडे महानगरों से व एमपी बॉर्डर से कनेक्ट होने के साथ ही जोनपुरा चौराहे से एक मार्ग रायपुर होते हुए नेशनल हाईवे से जुड़ा हुआ है एंव दूसरा मिश्रोली से डग चौमहला आगर के हाईवे से जुड़ा होने की वजह से इस मार्ग पर 24 घंटे यातायात दबाव बना रहता है यही नहीं सुनेल से जौनपुर चौराहे तक इस मार्ग पर रोजाना दुर्घटनाएं होती रहती है इसलिए यह मार्ग एक्सीडेंटल जोन भी बना हुआ है। पिछले 1 वर्ष का आंकड़ा देखा जाए तो इस मार्ग पर छोटी बड़ी कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिसमे की कई लोगों की मौत भी हो चुकी है ।कस्बे वासियों ने मांग की है कि इस मार्ग पर सेटेलाइट हॉस्पिटल बनने के बाद सुनेल सहित आसपास के गांव में से लगातार मरीज एवं उनके परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा जिसकी वजह से यातायात दबाव बढ़ने की संभावना है। इसलिए सुनेल से लेकर जौनपुर चौराहे तक फोरलेन की तर्ज पर इस मार्ग को चौड़ा किया जाए ताकि भविष्य में होने वाली छोटी बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जा सके एवं मरीजों एवं परिजनों को आने-जाने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

सुनेल से जोनपुरा मार्ग बना एक्सीडेंटल जोन।
इस मार्ग पर 24 घंटे भारी व हल्के वाहनों का यातायात दबाव बना रहता है। इस मार्ग पर पिछले कई वर्षों से कई बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है जिसमे कई लोगो ने जान गवाई है यही नहीं रोजाना इस मार्ग पर दुर्घटनाएं होती रहती है इस वजह से यह एक्सीडेंटल जॉन भी बना हुआ है।
वर्जन
सुनेल से पिडावा रोड के बीच लगभग 15 सरकारी कार्यालय मौजूद है। वही इस रोड पर वर्तमान में हमारी विधायका पूर्व सीएम वसुंधरा राजे जी के द्वारा सेटेलाइट अस्पताल स्वीकृत करवाने के बाद इस रोड पर और ट्रैफिक बढ़ने की आशंका है जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है इस रोड को चार लेन का चौड़ीकरण एवं सौंदर्य करण किया जाए ताकि दुर्घटना कम हो सके।
रामबाबू महाजन
पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजुयुमो सुनेल

वर्जन
कस्बे वासी व ग्रामीण सुनेल से जौनपुर चौराहा तक रोड चौडी कारण के लिए इस मांग को लंबे समय से कर रहे हैं। मगर यह मांग अभी तक सक्रिय भूमिका में नहीं आई थी। इसी रोड पर सैटेलाइट अस्पताल स्वीकृत होने के बाद यह मांग जायज है इस रोड पर कहीं सरकारी कार्यालय आते हैं रोड चौडी कारण होने से दुर्घटना के आशंका कम हो जाएगी।
गोविन्द धाकड़
भाजपा जिला उपाध्यक्ष

वर्जन-
कस्बे वासी व ग्रामीण इस मार्ग की मांग लिखकर विभाग को देगा तो प्रस्ताव बनाकर आगे भिजवा दिया जाएगा।
नवीन मीणा
सहायक अभियंता
सार्वजनिक निर्माण विभाग सुनेल

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES